अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा मार्च में क्यूबा की यात्रा पर जाएंगे. यह पिछले 88 वर्षो में किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली क्यूबा यात्रा होगी. 'सीएनएन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा 21 से 22 मार्च के दौरान क्यूबा की यात्रा पर होंगे. क्यूबा के साथ अमेरिका के राजनयिक संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है.
ओबामा ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने 14 महीने पहले ऐलान किया था कि हम क्यूबा के साथ संबंधों को सामान्य करेंगे और हमने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.' उन्होंने कहा, 'हमारा राष्ट्रीय ध्वज एक बार फिर क्यूबा में अमेरिकी दूतावास में लहराएगा. पिछले 50 साल की तुलना में अधिक संख्या में अमेरिकी लोग क्यूबा की यात्रा करेंगे.'
उन्होंने लिखा, 'क्यूबा सरकार के साथ हमारे मतभेद अब भी हैं, जिन्हें मैं सीधे तौर पर उठाऊंगा. अमेरिका विश्व भर में मानवाधिकारों के लिए आवाज उठाता रहेगा.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'अगले महीने, मैं क्यूबा की यात्रा पर जाऊंगा, जो क्यूबा के लोगों के जीवन में सुधार की दिशा में एक प्रयास है.'
व्हाइट हाउस के मुताबिक, ओबामा क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो से मुलाकात करेंगे. साथ ही क्यूबा के उद्यमियों और देश के अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे.