अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध तेज कर दिया है. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका गठबंधन सेना के साथ आतंकियों के खिलाफ अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई कर रहा है.
ISIS को सीधा संदेश- अगला निशाना वही
ओबामा ने कहा कि ISIS के सरगना छिप नहीं सकते और उन्हें हमारा संदेश साफ है कि 'अगला निशाना तुम ही हो '. उन्होंने कहा कि जुलाई के बाद से आईएसआईएस सीरिया या इराक में अपने किसी भी ऑपरेशन को अंजाम नहीं दे सका है. ओबामा ने बताया कि अमेरिका रक्का में आईएसआईएस के मुख्यालय को भी निशाना रहा है.
ISIS अब नहीं फैला पाएगा अपना प्रोपेगैंडा
ये बातें ओबामा ने पेंटागन में अपने 8 मिनट के संबोधन में कहीं. हालांकि ओबामा ने बताया कि अब आईएसआईएस के लिए दुनिया में प्रोपेगैंडा फैलाना आसान नहीं रहेगा. क्योंकि गठबंधन सेना आईएसआईएस के एक-एक नेता को खत्म कर रही है, लेकिन उन्होंने इस आतंकी संगठन के खिलाफ बनाई गई किसी नई रणनीति का खुलासा नहीं किया.