scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ठुकराया देश छोड़ने का ऑफर, अमेरिका को दो टूक- भागूंगा नहीं, मुझे हथियार चाहिए

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे हथियार चाहिए. इससे पहले स्वीडन ने भी यूक्रेन को मदद के लिए ऑफर दिया था. बता दें कि युद्ध के बीच जेलेंस्की ने एक भावुक ट्वीट करते हुए ये भी कहा था कि पूरे विश्व समुदाय ने उन्हें ये जंग लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है.

Advertisement
X
Ukrainian President Volodymyr Zelensky (AP photo)
Ukrainian President Volodymyr Zelensky (AP photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका ने दिया था देश छोड़ने का ऑफर
  • युद्ध के बाद कई देश रूस के खिलाफ आए

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को ठुकराते हुए साफ शब्दों में कहा कि उन्हें गोला-बारूद चाहिए. साथ ही कहा कि मैं किसी भी हाल में भागूंगा नहीं.

Advertisement


बता दें कि रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) के देश छोड़कर भागने की खबरें सामने आई थीं. इसके बाद राष्ट्रपति ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वो अपने देश यूक्रेन में ही डटे हुए हैं.

 

अमेरिका ने दिया था ये ऑफर

दरअसल, अमेरिका की ओर से यूक्रेन के राष्ट्रपति को ये ऑफर मिला था कि वह देश छोड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने साफ शब्दों में इस बात से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि मैं भागने वालों में से नहीं हूं, आपको मेरी मदद करनी है तो मुझे हथियार दीजिए, गोला बारूद दीजिए.

स्वीडन भी आगे आया मदद के लिए

बता दें कि रूस के हमले ने यूक्रेन की तस्वीर बदल कर रख दी है. हालात ऐसे हैं कि यूक्रेन अन्य देशों की ओर मदद की आस लिए ताक रहा है. इसी कड़ी में स्वीडन उसकी मदद के लिए आगे आया है. इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने स्वीडन का धन्यवाद किया. वहीं जेलेंस्की ने एक ट्वीट में लिखा- स्वीडन यूक्रेन को सैन्य, तकनीकी और मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है. प्रभावी समर्थन के लिए स्वीडन के प्रधानमंत्री का आभार. हम एक साथ पुतिन विरोधी गठबंधन का निर्माण कर रहे हैं.
 

Advertisement

पहले भी कहा था, नहीं छोड़ेंगे यूक्रेन
हालांकि इससे पहले जेलेंस्की ने भावुक ट्वीट करते हुए ये भी कहा था कि सभी ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है. रूस के निशाने पर सबसे पहले मैं हूं और दूसरे नंबर पर मेरा परिवार है. जेलेंस्की ने यूक्रेनी अधिकारियों को चेतावनी भी दी है कि रूस राजधानी कीव में घुस चुका है. जेलेंस्की का कहना है कि वो और उनका परिवार गद्दार नहीं है और यूक्रेन छोड़कर नहीं भागेंगे.

 

 

 

Advertisement
Advertisement