scorecardresearch
 

शी जिनपिंग का चीनी सेना को निर्देश, जंग लड़ने और जीतने के लिए रहें तैयार

लगातार दूसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है. जिनपिंग ने चीनी सैन्य बलों को उनकी संघर्ष क्षमताओं और युद्ध की तैयारी सुधारने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

Advertisement

लगातार दूसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है. जिनपिंग ने चीनी सैन्य बलों को उनकी संघर्ष क्षमताओं और युद्ध की तैयारी सुधारने के निर्देश दिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) के प्रमुख शी ने आयोग के संयुक्त सैन्य कमान का निरीक्षण करने के दौरान यह टिप्पणी की.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शी जिनपिंग का बयान दिखाया जिसमें उन्होंने कहा कि सैन्य बलों को लड़ने और युद्ध में जीतने के लिए तैयार करने के लिए CMC को उनका नेतृत्व करना चाहिए. साथ ही पार्टी और लोगों द्वारा सौंपे गए नए युग के मिशन और कार्यों का भार उठाना चाहिए. गौरतलब है कि सीएमसी 23 लाख सैनिकों वाली विश्व की सबसे बड़ी सेना पीएलए की शीर्षस्थ कमान है.

Advertisement

हाल के दिनों में दूसरी बार जिनपिंग ने चीनी सेना को लेकर ऐसी टिप्पणी की है. जिनपिंग का यह बयान भारत के लिए भी खास है क्योंकि हाल ही में डोकलाम में भारतीय सेना और चीनी सेना आमने-सामने थी. इसके अलावा साउथ चाइना सी पर तो काफी समय से ही चीन का कई देशों के साथ तकरार चल रही.

Live TV

Advertisement
Advertisement