scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान में बकरी चोरी करने के पर जमींदार ने बच्चे की बांहें काटी

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक जमींदार ने एक 10 साल के बच्‍चे की बांहें काट दी. जमींदार का आरोप था कि बच्‍चा बकरी चुरा रहा था.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक जमींदार ने एक 10 साल के बच्‍चे की बांहें काट दी. जमींदार का आरोप था कि बच्‍चा बकरी चुरा रहा था.

Advertisement

पुलिस ने जमींदार को गिरफ्तार कर लिया है. एक स्थानीय सत्र अदालत ने उसे 10 दिन की हिरासत में भेज दिया है. पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर से तकरीबन 200 किलोमीटर दूर गुजरात जिले के चक भोलू गांव के नासिर इकबाल ने पुलिस को बताया कि पानी को ले कर मुस्तफा गौस से उसका विवाद चल रहा था.

नासिर ने बताया कि 21 जुलाई को मुस्तफा ने उसके बेटे तबस्सुम को अगवा कर लिया और उसकी दोनों बांहें काट दी. आरोपी ने गंभीर हालत में बच्चे को सड़क पर छोड़ दिया. एक राहगीर ने नन्हें तबस्सुम को अजीज भट्टी शहीद अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस ने गुरुवार को मुस्तफा को तब गिरफ्तार किया जब स्थानीय मीडिया में इसकी रिपोर्ट छपी और पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना का संज्ञान लिया. शरीफ आज अस्पताल गए और बच्चे के हाल-चाल की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने प्राथमिकी दर्ज करने में विलंब पर संबंधित पुलिस थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया.

Advertisement

उन्होंने नन्हे तबस्सुम का ठीक से ख्याल नहीं रखने पर अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक को भी निलंबित कर दिया. इस बीच, मुस्तफा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने कहा कि बच्चे ने उसकी बकरी चुराई थी, इसलिए उसने उसकी बांहें काट डाली. मुस्तफा के खिलाफ पाकिस्तानी दंड संहिता की धारा 324 और 334 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement