scorecardresearch
 

फ्रांस में नहीं थम रहे हमले, लियोन में अब चर्च बंद कर रहे पादरी को मारी गोली

फ्रांस के लियोन शहर में शनिवार को एक पादरी पर हमला हुआ. पादरी को गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, पादरी पर शाम 4 बजे के करीब दो बार फायरिंग हुई.

Advertisement
X
फ्रांस में पादरी पर हमला (फाइल फोटो)
फ्रांस में पादरी पर हमला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लियोन शहर में शनिवार को एक पादरी पर हमला
  • गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार
  • पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी

फ्रांस के लियोन शहर में शनिवार को एक पादरी पर हमला हुआ. पादरी को गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, पादरी पर शाम 4 बजे के करीब दो बार फायरिंग हुई. हमला उस वक्त हुआ जब वो चर्च को बंद कर रहे थे. घायल पादरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

Advertisement

इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में फ्रांसीसी शहर नीस के एक चर्च में एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने महिला का गला काट दिया था. हमला तब हुआ जब चर्च में अच्छी खास संख्या में लोग प्रार्थना के लिए जुटे थे. फ्रांस में पैंगबर मोहम्मद के कार्टून को लेकर छिड़ी बहस के बीच ही ये हमला हुआ.  

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले पेरिस के उपनगरीय इलाके में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई थी. शिक्षक की हत्या पैगंबर मोहम्मद का कार्टून द‍िखाने पर की गई थी. इस घटना के बाद फ्रांस के राष्‍ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों ने अभिव्‍यक्ति की आजादी के अध‍िकार का जमकर समर्थन किया था. 

इस टिप्पणी के बाद राष्‍ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों का जमकर विरोध किया जा रहा है. भारत में भी कई जगह फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. इन सबके बीच पीएम मोदी ने नीस के चर्च में हुए हमले की निंदा की.

Advertisement

पीएम मोदी ने फ्रांस में कार्टून विवाद पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज के माहौल में दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज्यादा जरूरत है. शांति-भाईचारा और परस्पर आदर का भाव ही मानवता की सच्ची पहचान है. आतंकवाद-हिंसा से कभी भी, किसी का कल्याण नहीं हो सकता.

 

Advertisement
Advertisement