मस्कट में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तान कबूस बिन से मुलाकात की. भारत और ओमान के बीच पर्यटन और सैनिक सहयोग समेत आठ समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं. भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे. इस दौरान भारत माता की जय और मोदी-मोदी नारे लगाए गए.
मस्कट में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार के 4 साल हुए, लेकिन कोई नहीं कहता मोदी कितना ले गया. भारत में अब बदलाव की बयार चल रही है. सरकार की नीतियां लोगों तक पहुंच रही हैं.
वहां उपस्थित सभी लोगों का पीएम मोदी ने गुजराती समेत कई भारतीय भाषाओं में अभिवादन किया. PM मोदी ने कहा कि अगर वे भारतीय बोलियों में नमस्ते करने लगे, तो घंटे निकल जाएंगे, ये विविधता कहीं और नहीं मिलेगी.
पीएम ने कहा, 'ओमान की धरती पर एक मिनी इंडिया देख रहा हूं. देश के अलग-अलग कोनों से आए भारतीय एक भव्य तस्वीर का निर्माण कर रहे हैं, जो अपने सामने देख रहा हूं.' पीएम ने वहां मौजूद लोगों के साथ 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारे लगवाए.
दुनिया में मिल रहा भारत को सम्मान
पीएम ने बताया कि ये उनकी ओमान की पहली यात्रा है. PM ने कहा कि वर्ल्ड गवर्मेंट समिट में मुख्य अतिथि के तौर उद्घाटन संबोधन के लिए बुलाया जाना भारत की प्रगति का सम्मान है, जो हमें दुनिया दे रही है.
पूरे विश्व को परिवार मानते हैं भारतीय
पीएम मोदी ने कहा कि हम भारतीय हर समाज में आसानी से जगह बना लेते हैं, दूध में शक्कर जैसे मिल जाते हैं और दूध मीठा कर देते हैं. ये हमारे संस्कार हैं, जो हमें विरासत में मिला है क्योंकि पूरे विश्व को एक परिवार मानकर चलने वाले लोग हैं. हर परंपरा का सम्मान करना ही भारत की विशेषता है.
पीएम मोदी ने बताया कि भारत की आजादी के बाद दोनों देशों के बीच आर्थिक, सामाजिक रिश्ते बेहतर हुए. ओमान की प्रगति और विकास में भारतीय होनहारों की बड़ी भूमिका रही है. पीएम ने कहा, 'सरकार की तरफ से एक राजदूत होते हैं, लेकिन भारत की तरफ से आप लोग यहां लाखों राजदूत हैं. आप लोग देश को एक ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. आपने यह गौर किया होगा, भारत की बढ़ती प्रगति और भारत की खाड़ी देशों के प्रति रुचि दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. एनर्जी हो, व्यापार हो, इनवेस्टमेंट हो, भारत और खाड़ी देशों के बीच रिश्ते और भी महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं.'
पीएम बोले, 'यहां के नेतृत्व का हम भारत में सम्मान करते हैं. ओमान में रहने वाले 8 लाख भाई-बहन, आपने ओमान के विकास के लिए अपना पसीना बहाया, अपनी जवानी खपा दी. ओमान की सरकार भी आपकी मेहनत का सम्मान करती है.'
पीएम ने मस्कट में भारतीय समुदाय को बताया कि बदलाव के लिए उनकी सरकार में कई पुराने कानून खत्म किए गए. देश के गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना बनाई गई है. भारतीय पीएम ने कहा कि सरकारें आती-जाती हैं, महत्वपूर्ण ये है कि सरकार किस क्वालिटी की गवर्नेंस दे रही है. योजनाएं कितनी जल्दी पूरी हो रही हैं.
नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके विरोधी ये पूछते हैं कि कितना आया. पहले पूछा जाता था कि कितना गया, अब पूछा जाता है कि मोदी जी कितना आया.
पीएम ने बताया कि आज देश में सड़क बनने, रेल लाइन बिछने, गैस कनेक्शन देने की रफ्तार, एयरपोर्ट बनने की रफ्तार, बिजली मिलने की रफ्तार पहले की तुलना में बढ़ गई है. पहले एविएशन पॉलिसी नहीं थी, जिसे मोदी सरकार ने बनाया. आज देश में साढ़े चार सौ हवाई जहाज कार्यरत हैं. 70 साल की यात्रा में सिर्फ 450 हवाई जहाज और एक साल में नौ सौ हवाई जहाजों का ऑर्डर दिया गया है.