प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के कारण पैदा हुआ संदेह का माहौल, टेरर फंडिंग, ड्रग्स की तस्करी और संगठित अपराध व्यापार और व्यवसाय को नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि आतंकवाद के खिलाफ ब्रिक्स सेमिनार आयोजित किया गया. हम आशा करते हैं कि ऐसे प्रयास और पांच देशों की गतिविधियां आतंकवाद और दूसरे संगठित अपराध के खिलाफ सशक्त सहयोग बढ़ाएंगे.
Prime Minister Narendra Modi at BRICS Summit in Brasilia, Brazil: The atmosphere of doubt created by terrorism, terror financing, drug trafficking and organised crime harms trade and business. I'm happy that a seminar on 'BRICS Strategies for Countering Terrorism,' was organised. pic.twitter.com/Uo1zXehsZA
— ANI (@ANI) November 14, 2019
फिटनेस और सेहत पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अभी हाल में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की है. हम चाहते हैं कि फिटनेस और सेहत के क्षेत्र में प्रगति के लिए ब्रिक्स देशों के बीच संवाद बढ़ाया जाए. प्रधानमंत्री ने कहा, ''इस समिट की थीम - “इकोनॉमिक ग्रोथ फॉर एन इनोवेटिव फ्यूचर” बहुत सटीक है. इनोवेशन हमारे विकास का आधार बन चुका है. इसलिए जरूरी है कि हम इनोवेशन के लिए ब्रिक्स के अंतर्गत सहयोग मजबूत करें. उन्होंने कहा, अब हमें अगले दस सालों में ब्रिक्स की दिशा और आपसी सहयोग को और प्रभावी बनाने पर विचार करना होगा. कई क्षेत्रों में सफलता के बावजूद कुछ क्षेत्रों में प्रयास बढ़ाने की काफी गुंजाइश है.
Prime Minister Narendra Modi at BRICS Summit in Brasilia, Brazil: We recently launched 'Fit India Movement.' I want communication and exchange between BRICS nations to increase in areas of fitness and health. https://t.co/6lRHWVlUSr pic.twitter.com/nPdqMqZR1q
— ANI (@ANI) November 14, 2019
विश्व व्यापार बढ़ाने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें आपसी व्यापार और निवेश पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार, विश्व-व्यापार का सिर्फ 15 प्रतिशत है, जबकि हमारी सम्मिलित आबादी दुनिया की आबादी की 40 फीसदी से ज्यादा है. इस व्यापार को 500 अरब डॉलर तक ले जाने की उन्होंने अपील की.
Prime Minister Narendra Modi speaks at the dialogue with BRICS Business Council and New Development Bank: Until the next Summit, the BRICS Business Council should make a roadmap to achieve the target of $500 billion Intra-BRICS trade. #Brazil pic.twitter.com/a9aSPYP5Ys
— ANI (@ANI) November 14, 2019
जल प्रबंधन पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्थाई जल प्रबंधन और स्वच्छता महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं. मैं भारत में ब्रिक्स जल मंत्रियों की पहली बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव करता हूं. उन्होंने कहा, ''मैं अनुरोध करता हूं कि भारत में न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना का काम जल्द पूरा किया जाए. इससे हमारी प्राथमिकता के क्षेत्रों में प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा मिलेगा.''
It was a delight to interact with my friend, President @CyrilRamaphosa during the BRICS Summit. We discussed a wide range of subjects during our interaction. @PresidencyZA pic.twitter.com/P3rPZn8jZn
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामफोसा से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स समिट के दौरान राष्ट्रपति रामफोसा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई.