scorecardresearch
 

मां का जिक्र होते ही फफक पड़े PM मोदी

फेसबुक के अमेरिका स्थित कार्यालय में लोगों से बातचीत के समय अपनी मां का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी भावुक हो गए और उन्होंने भरी आवाज में बताया कि गरीब परिवार का होने के कारण उनकी मां ने उनके लालन- पालन के लिए आस पड़ोस के घरों में बर्तन मांजे और मजदूरी की.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

फेसबुक के अमेरिका स्थित कार्यालय में लोगों से बातचीत के समय अपनी मां का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी भावुक हो गए और उन्होंने भरी आवाज में बताया कि गरीब परिवार का होने के कारण उनकी मां ने उनके लालन- पालन के लिए आस पड़ोस के घरों में बर्तन मांजे और मजदूरी की.

Advertisement

मजदूरी करती थीं मां
टाउन हाल कार्यक्रम में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने प्रधानमंत्री से सवाल किया था कि उनके इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी मां का क्या योगदान रहा. मां का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'छोटा था, हमारा गुजारा करने के लिए (यह कहते हुए उनका गला भर आया और कुछ देर अपने को संभालने का प्रयास करते रहे) मां आस-पास पड़ोस के घरों में बर्तन साफ करती थीं, पानी भरती थीं, मजदूरी करती थीं.

सभी लोग हो उठे भावुक
मोदी ने भरे गले से जब अपने बचपन और मां के बारे में यह बाते कहीं तो कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे और बाद में सब ने खड़े होकर देर तक तालियां बजाते हुए उनकी भावनाओं से खुद को जोड़ा. इस अवसर पर मार्क के माता- पिता भी मौजूद थे.

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर बेचा चाय
मोदी ने कहा कि हर किसी के जीवन में मां और अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मेरे जीवन में मेरे मां- बाप का बहुत बड़ा योगदान रहा. मैं काफी गरीब परिवार से हूं, लोग जानते हैं कि मैं रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था. कोई कल्पना नहीं कर सकता कि दुनिया के इतने बड़े लोकतंत्र ने मुझे नेता माना. इसके लिए मैं देश की सवा अरब जनता को नमन करता हूं, जिन्होंने मुझ जैसे व्यक्ति को अपना बना लिया.

90 साल की हैं PM की मां
अपने बचपन का जिक्र करते हुए वह बहुत भावुक हो उठे और कहा कि वह बहुत सामान्य परिवार से हैं. पिता नहीं रहें, माता हैं जो अब 90 साल की हैं, लेकिन सारे काम खुद करती हैं. पढ़ी- लिखी नहीं है, लेकिन टीवी से समाचार से उन्हें पता रहता है कि दुनिया में क्या चल रहा है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement