scorecardresearch
 

Howdy Modi से PAK को लगी मिर्ची, मंत्री फवाद सोशल मीडिया पर ट्रोल

हाउडी मोदी कार्यक्रम की सफलता, मोदी-ट्रंप की केमिस्ट्री और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वागत में कमी से पाकिस्तान झल्लाया हुआ है. पाक के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट किया कि ये कार्यक्रम फ्लॉप रहा है. लेकिन वे जमकर ट्रोल हो गए.

Advertisement
X
हाउडी मोदी कार्यक्रम से बुरी तरह झल्ला गए पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन.
हाउडी मोदी कार्यक्रम से बुरी तरह झल्ला गए पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन.

Advertisement

  • चौधरी फवाद ने कहा फ्लॉप शो, ट्रोल हुए
  • पाक के रेल मंत्री रशीद भी झल्लाए हुए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. इस कार्यक्रम की सफलता, मोदी-ट्रंप की केमिस्ट्री और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वागत में कमी से पाकिस्तान झल्लाया हुआ है. इस कार्यक्रम की सफलता का लोहा जहां पूरी दुनिया मान रही है, वहीं पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि ये पूरा कार्यक्रम फ्लॉप रहा है.

फवाद ने ट्वीट किया कि यह पैसों के बल पर जुटाई गई भीड़ थी. हालांकि, फवाद के ट्वीट के बाद उन्हें लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इससे पहले भी फवाद चंद्रयान 2 मिशन को लेकर ट्रोल हो चुके हैं. चंद्रयान 2 मामले में तो फवाद को पाकिस्तान के अंदर ही विरोध का सामना करना पड़ गया था.

Advertisement

चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट कर लिखा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी मोदी जनता का निराशाजनक शो. ये लोग सिर्फ यही कर सकते हैं यूएसए, कनाडा और दूसरी जगहों से लोगों को जमा कर सकते हैं, लेकिन यह दिखाता है कि पैसों से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता.

इस ट्वीट के साथ हुसैन ने #ModiInHouston हैशटैग का भी प्रयोग किया है. फवाद के इस ट्वीट के बाद उन्हें दुनियाभर से भारतीयों ने जमकर ट्रोल किया है. लोगों ने फवाद के ट्वीट के रिप्लाई में ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में मौजूद भीड़ की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं. चौधरी फवाद हुसैन को यह भी ट्वीट कर बताया गया कि कैसे अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया और इमरान खान के लिए डोर मैट लगाया गया था.

इतना ही नहीं, कश्मीर मसले पर अमेरिका को भारत के साथ आते देख पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद भी झल्ला गए. रशीद ने कहा कि कश्मीर मसले पर अमेरिका के रुख का भरोसा नहीं किया जा सकता है. इस मामले में पाकिस्तान का असली और करीबी दोस्त सिर्फ चीन ही है.

रशीद और फवाद की झल्लाहट इसलिए भी बढ़ी हुई है कि पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान के इस्तकबाल के लिए अमेरिकी एयरपोर्ट पर सिर्फ पाकिस्तानी उच्चायोग के कुछ अधिकारी ही आए थे. अमेरिकी प्रशासन की तरफ से एक भी अधिकारी मौजूद नहीं था. जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए ट्रंप सरकार के मंत्री, अधिकरी वगैरह मौजूद थे. मोदी के लिए जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाया गया था.

Advertisement

वहीं, इमरान खान के लिए सिर्फ एक फीट का डोर मैट लगाया गया था. सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर इमरान खान को भी खूब ट्रोल कर रहे हैं. जमकर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि अमेरिकी में मोदी के स्वागत के लिए रेड कार्पेट और इमरान के लिए एक फीट का डोर मैट.

Advertisement
Advertisement