जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी के लिए निकल चुके हैं. वहां, पहुंचने पर उनका खास स्वागत किया जाएगा. पीएम मोदी का प्लेन जब पापुआ न्यू गिनी में लैंड होगा तो वहां के प्रधानमंत्री उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का स्वागत खास इसलिए होगा, क्योंकि उस देश में नियम है कि वहां पर सूर्यास्त के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता, लेकिन पीएम मोदी के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्हें यह खास छूट दी जा रही है. उनके स्वागत में सभी रस्मों का पालन किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया में अब 'लिटिल इंडिया'
पीएम मोदी यहां फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक कॉर्पोरेशन (FIPIC) समिट में शामिल होंगे. इस मीटिंग में 14 देशों के नेता भाग लेंगे. पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद पीएम मोदी यहां से सीधे ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. वहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. ऑस्ट्रेलिया में अब से हैरिस पार्क क्षेत्र को 'लिटिल इंडिया' के नाम से जाना जाएगा. इसकी घोषणा पीएम के सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान की जाएगी.
जापान में किया प्रतिमा का अनावरण
बता दें कि पीएम मोदी अपनी विदेश यात्रा को भारतीय संस्कृति के लिए एक वाहन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में गांधीजी की प्रतिमा का अनावरण किया था. उन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़े एक भाषाविद् और एक कलाकार से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया था.