सिंगापुर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को शानदार स्वागत हुआ. उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दौरे के दूसरे दिन मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग याम से मुलाकात के बाद वहां के पीएम के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान द्विपक्षीय महत्व के तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 10 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए.
PM Narendra Modi meets Singapore's Emeritus Senior Minister Goh Chok Tong at Istana. pic.twitter.com/ZU9lKmNLkq
— ANI (@ANI_news) November 24, 2015
दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत में व्यापार और सुरक्षा, तस्करी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. रक्षा सहयोग, जहाजरानी, नागरिक उड्डयन, शहरी योजना, साइबर सुरक्षा, नार्कोटिक ड्रग्स की तस्करी पर रोक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर सहमति बनी.
(1/2) India-Singapore to sign 10 MoUs on Defence cooperation, shipping, cultural exchange, civil aviation..
— ANI (@ANI_news) November 24, 2015
(2/2) Urban planning, cyber security, combating illicit trafficking in narcotic drugs.
— ANI (@ANI_news) November 24, 2015
डिनर के बाद मोदी की सेल्फी
इसके पहले सोमवार रात पीएम मोदी ने सिंगापुर में अपने समकक्ष ली सिन लूंग और उनकी पत्नी के साथ एक भारतीय रेस्तरां में डिनर किया. इस दौरान की तस्वीर भी उन्होंने ट्विटर पर साझा की. उन्होंने लिखा- 'दिवाली की रोशनी और स्वादिष्ट भारतीय पकवान. थैंक यू ली सिन लूंग.' यही नहीं, PM मोदी ने ली और उनकी पत्नी हो चिन के साथ सेल्फी भी शेयर की.
Joint India-Singapore postage stamp launched by PM Modi and PM Lee Hsien Loong pic.twitter.com/bukN5OEmEs
— ANI (@ANI_news) November 24, 2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के अग्रणी कारोबारियों से मिले. पीएम मोदी और ली सिन लूंग ने दोनों देशों का एक साझा पोस्टल स्टाम्प भी जारी किया. पीएम मोदी ने कहा कि सिंगापुर के साथ हुए समझौते भारत के रिश्तों को मजबूत करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, 'दिन की शुरुआत के लिए नाश्ते का प्रबंध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुबह सिंगापुर के अग्रणी कारोबारियों से मुलाकात हुई.' प्रधानमंत्री मोदी मलेशिया का दौरा कर सिंगापुर पहुंचे हैं. मलेशिया में प्रधानमंत्री आसियान और पूर्वी एशिया सम्मेलन में शामिल हुए. पीएम ने पूर्वी एशिया के देशों के साथ संबंधों में सुधार को प्राथमिकता में रखा है और एक्ट ईस्ट का नारा दिया है.
सिंगापुर को ‘एशिया का आर्थिक शेर’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत के लगभग हर क्षेत्र में आए बदलाव में यह एक बड़ा भागीदार है. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की ओर से मोदी के सम्मान में दिये गए दोपहर के भोज में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एशियाई शेर अभी तक केवल गुजराज में ही पाया जाता है, लेकिन एशिया का आर्थिक शेर यहां सिंगापुर में है’
PM @narendramodi praises the "energy, sense of purpose and enterprise in the Singapore air." pic.twitter.com/eUnhhimKWZ
— Vikas Swarup (@MEAIndia) November 24, 2015
Presented PM @leehsienloong a reproduction of a map of the island of Singapore dating back to 1849. pic.twitter.com/Can6vnurOP
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2015
उन्होंने कहा, ‘52 इंच लम्बा और 52 इंच चौड़ा यह नक्शा 1842.45 के बीच हुए सर्वेक्षण पर आधारित है. इस नक्शे में सिंगापुर का विस्तृत भौगोलिक ब्यौरा दर्ज है. नक्शे में सिंगापुर के उच्च एवं निम्न जलधाराओं एवं शहर के विभिन्न स्थालों को भी दर्शाया गया है.’