scorecardresearch
 

सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, साइबर सुरक्षा समेत 10 समझौतों पर हस्ताक्षर

पीएम मोदी ने सिंगापुर में अपने समकक्ष ली सिन लूंग और उनकी पत्नी के साथ एक भारतीय रेस्तरां में डिनर किया. इस दौरान की तस्वीर भी उन्होंने ट्विटर पर साझा की.

Advertisement
X

Advertisement

सिंगापुर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को शानदार स्वागत हुआ. उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दौरे के दूसरे दिन मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग याम से मुलाकात के बाद वहां के पीएम के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान द्विपक्षीय महत्व के तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 10 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए.

दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत में व्यापार और सुरक्षा, तस्करी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. रक्षा सहयोग, जहाजरानी, नागरिक उड्डयन, शहरी योजना, साइबर सुरक्षा, नार्कोटिक ड्रग्स की तस्करी पर रोक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर सहमति बनी.

डिनर के बाद मोदी की सेल्फी
इसके पहले सोमवार रात पीएम मोदी ने सिंगापुर में अपने समकक्ष ली सिन लूंग और उनकी पत्नी के साथ एक भारतीय रेस्तरां में डिनर किया. इस दौरान की तस्वीर भी उन्होंने ट्विटर पर साझा की. उन्होंने लिखा- 'दिवाली की रोशनी और स्वादिष्ट भारतीय पकवान. थैंक यू ली सिन लूंग.' यही नहीं, PM मोदी ने ली और उनकी पत्नी हो चिन के साथ सेल्फी भी शेयर की.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के अग्रणी कारोबारियों से मिले. पीएम मोदी और ली सिन लूंग ने दोनों देशों का एक साझा पोस्टल स्टाम्प भी जारी किया. पीएम मोदी ने कहा कि सिंगापुर के साथ हुए समझौते भारत के रिश्तों को मजबूत करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, 'दिन की शुरुआत के लिए नाश्ते का प्रबंध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुबह सिंगापुर के अग्रणी कारोबारियों से मुलाकात हुई.' प्रधानमंत्री मोदी मलेशिया का दौरा कर सिंगापुर पहुंचे हैं. मलेशिया में प्रधानमंत्री आसियान और पूर्वी एशिया  सम्मेलन में शामिल हुए. पीएम  ने पूर्वी एशिया के देशों के साथ संबंधों में सुधार को प्राथमिकता में रखा है और एक्ट ईस्ट का नारा दिया है.

सिंगापुर को ‘एशिया का आर्थिक शेर’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत के लगभग हर क्षेत्र में आए बदलाव में यह एक बड़ा भागीदार है. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की ओर से मोदी के सम्मान में दिये गए दोपहर के भोज में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एशियाई शेर अभी तक केवल गुजराज में ही पाया जाता है, लेकिन एशिया का आर्थिक शेर यहां सिंगापुर में है’



बाद में PM मोदी ने ट्विट किया कि उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री को 1849 के सिंगापुर के नक्शे की एक प्रति भेंट की. उन्होंने कहा, ‘52 इंच लम्बा और 52 इंच चौड़ा यह नक्शा 1842.45 के बीच हुए सर्वेक्षण पर आधारित है. इस नक्शे में सिंगापुर का विस्तृत भौगोलिक ब्यौरा दर्ज है. नक्शे में सिंगापुर के उच्च एवं निम्न जलधाराओं एवं शहर के विभिन्न स्थालों को भी दर्शाया गया है.’

 

Advertisement
Advertisement