दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आज से BRICS समिट शुरू हो रही है. कोरोना के बाद पहली बार ब्रिक्स देशों की मीटिंग ऑफलाइन होगी. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जोहान्सबर्ग पहुंच चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मुलाकात भी हो सकती है. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस मीटिंग में आने से पहले ही मना कर चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा, "मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक साउथ अफ्रीका का दौरा कर रहा हूं."
अपने जोहान्सबर्ग दौरे को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "ब्रिक्स विभिन्न क्षेत्रों में एक मजबूत सहयोग एजेंडा अपना रहा है. हम इस बात को महत्व देते हैं कि ब्रिक्स विकास की अनिवार्यताओं और बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार समेत ग्लोबल साउथ की चिंता के मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श करने का एक मंच बन गया है. यह शिखर सम्मेलन ब्रिक्स को सहयोग के भविष्य के क्षेत्रों की पहचान करने और संस्थागत विकास की समीक्षा करने का एक उपयोगी अवसर प्रदान करेगा."
क्या है BRICS, जिसमें हो सकती है मोदी-जिनपिंग की मुलाकात? अमेरिका क्यों है घबराया
द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दौरान वह ब्रिक्स के अलावा द्विपक्षीय वार्ताओं में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. पीएम ने बयान जारी कर कहा, "अपने प्रवास के दौरान मैं ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग कार्यक्रम में भी भाग लूंगा जो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की गतिविधियों के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाएगा. मैं कई अतिथि देशों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं जिन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है."
साउथ अफ्रीका से ग्रीस जाएंगे पीएम मोदी
साउथ अफ्रीका के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25 अगस्त को ग्रीस दौरे पर रवाना होंगे. बयान में कहा गया है, "ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर 25 अगस्त को एथेंस की यात्रा पर जाऊंगा. इस प्राचीन भूमि की यह मेरी पहली यात्रा होगी. मुझे 40 वर्षों के बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधान मंत्री होने का सम्मान प्राप्त हुआ है."
Leaving for South Africa to take part in the BRICS Summit being held in Johannesburg. I will also take part in the BRICS-Africa Outreach and BRICS Plus Dialogue events. The Summit will give the platform to discuss issues of concern for the Global South and other areas of…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2023
पीएम मोदी ने कहा, हमारी दोनों सभ्यताओं के बीच दो हजार साल से पुराना नाता है. आधुनिक समय में लोकतंत्र, कानून के शासन और बहुलवाद के साझा मूल्यों से हमारे संबंध मजबूत हुए हैं. व्यापार और निवेश, रक्षा और सांस्कृतिक तथा लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग हमारे दोनों देशों को करीब ला रहा है. मैं ग्रीस की अपनी यात्रा से हमारे बहुआयामी संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ने की आशा करता हूं.
क्या है BRICS?
ब्रिक्स दुनिया की पांच सबसे तेज अर्थव्यवस्थाओं का ग्रुप है. इन देशों की दुनिया की जीडीपी में 31.5% की हिस्सेदारी है. BRICS में B से ब्राजील, R से रूस, I से इंडिया, C से चीन और S से साउथ अफ्रीका. इन देशों में दुनिया की 41 फीसदी से ज्यादा आबादी रहती है. वैश्विक कारोबार में भी इनका 16 फीसदी हिस्सा है.