scorecardresearch
 

सऊदी अरब: भारतीय प्रवासी मजदूरों से मिले मोदी, साथ बैठकर खाया खाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियाद में एलएंडटी कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके साथ खाना भी खाया. पीएम मोदी रियाद में एलएंडटी वर्कर्स के आवासीय परिसर में पहुंचे थे.

Advertisement
X
एलएडंटी कर्मचारियों के साथ खाना खाते पीएम मोदी
एलएडंटी कर्मचारियों के साथ खाना खाते पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियाद में एलएंडटी कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके साथ खाना भी खाया. पीएम मोदी रियाद में एलएंडटी वर्कर्स के आवासीय परिसर में पहुंचे थे.

पीएम मोदी ने यहां भारतीय प्रवासियों के लिए 24 घंटे काम करने वाली बहुभाषी हेल्पलाइन की घोषणा की. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रवास की प्रक्रिया के नियमन को लेकर एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से कदम उठाया जा रहा है.

मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री आपकी जेब में
भारतीय प्रवासियों को भारत का गौरव करार देते हुए मोदी ने उनसे कहा कि ‘माईजीओवी’ वेबसाइट और ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप’ जैसे मंचों का इस्तेमाल करें जिनके जरिए ‘आप मुझ तक पहुंच सकते हैं और मैं आपसे बातचीत कर सकता हूं.’ मोदी ने थोड़ा मजाकिया अंदाज में कहा, ‘इसका इस्तेमाल करने से मैं हमेशा आपकी जेब में रहूंगा. जब आप अपने प्रधानमंत्री को अपने जेब में रख सकते हैं तो फिर इससे ज्यादा आप क्या चाहते हैं.’

Advertisement

मेरे पास कोई काम नहीं: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं 24 घंटे खाली रहता हूं. मेरे पास कोई काम नहीं है. मेरे पास 125 करोड़ लोगों का काम है. मेरे पास अपना कोई काम नहीं है.’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विदेश में रहने वाले भारतीयों की समस्याओं का निदान करने का प्रयास कर रही है तथा उन्होंने यमन संकट के समय वहां से भारतीयों को सुरक्षित निकाले जाने की मिसाल भी दी.

भारतीय प्रवासी संकट के समय भारत सरकार से संपर्क कर सकें, इस बात पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि वे लोग सहायता की खातिर सरकार के पास पहुंचने के लिए ‘मदद’ पोर्टल जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

उन्होंने विशेष रूप से सउदी अरब में काम करने वाले भारतीयों की मदद के लिए रियाद और जेद्दा में कामगार संसाधन केंद्रों की स्थापना का भी ऐलान किया.

‘एलएंडटी’ के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश उनके योगदान पर गौरवान्वित है तथा उनके योगदान ने विदेश में भारत की छवि में इजाफा किया है और उनके हमवतनों के लिए विदेश में रोजगार के अवसरों के लिए दरवाजे खोले हैं.

सरकार ने ई-प्रवास नामक कार्यक्रम शुरू किया: मोदी
उन्होंने कहा, ‘आप लोगों के संदर्भ में जब कभी अच्छी खबर आती है मैं आपके परिवार की तरह खुशी महसूस करता हूं. जब आपके बारे में कुछ चिंताजनक समाचार मिलता है तो मैं आपके परिवार की तरह दर्द महसूस करता हूं क्योंकि आप मेरे परिवार हैं.’ मोदी ने कहा, ‘सरकार ने ई-प्रवास नामक एक कार्यक्रम की शुरूआत की है. आने वाले दिनों में हम प्रवास के नियमन को लेकर भी काम कर रहे हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘आने वाले दिनों में हमने आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए रियाद और जेद्दा में कामगार संसाधन केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है तथा 24 घंटे काम करने वाली एक हेल्पलाइन भी होगी. एक कॉलसेंटर की स्थापना की जाएगी जिसकी सुविधा अलग-अलग भाषाओं में ली जा सकेगी और इस हेल्पलाइन के जरिए आप लोग अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं.

विदेश में रह रहे भारतीयों की मदद
मोदी ने कहा, ‘विदेश मंत्रालय, अधिकारियों का पूरा दल, सुषमा जी..वे सभी उन भारतीयों की मदद कर रहे हैं जो विदेश में किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मदद पोर्टल आपकी आवाज भारत सरकार तक पहुंचाने का एक डिजिटल माध्यम है. जब हमारा समुदाय दिक्कत का सामना करता है तो हम उनके पास तत्काल पहुंचते हैं.’

Advertisement
Advertisement