scorecardresearch
 

फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के दौरे पर जाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 16 अप्रैल तक फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 16 अप्रैल तक फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री का इन देशों का दौरा भारत की विदेश नीति के अहम पहलू 'पश्चिम को जोड़ो' को दर्शाता है. इस मौके को हम इन देशों के साथ संबंधों को और गहरा करने, साथ ही निवेश तथा प्रौद्योगिकी संबंधों पर ध्यान केंद्रित करने के रूप में देख रहे हैं.'

मोदी के दौरे का पहला पड़ाव फ्रांस होगा. वह 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक फ्रांस का दौरा करेंगे और राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद से मुलाकात करेंगे.

प्रवक्ता ने कहा कि इस बीच वह फ्रेंच समाज के विभिन्न वर्गों और फ्रांस में रहने वाले भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे.

मोदी के दौरे का दूसरा पड़ाव जर्मनी होगा. हनोवर व्यापार मेले के लिए वह 12-14 अप्रैल के बीच जर्मनी के दौरे पर रहेंगे. साथ ही वह जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री 14-16 अप्रैल के बीच कनाडा के दौरे पर रहेंगे. अकबरुद्दीन ने कहा, 'प्रधानमंत्री इन देशों की राजधानी के अलावा अन्य शहरों का भी दौरा करेंगे.'

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement