चार दिन, 4 डिनर, 24 इंडस्ट्री लीडर्स... PM मोदी के पहले स्टेट विजिट से बदल जाएगा इंडो-US रिलेशन का डायनेमिक्स!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. इस विजिट में पीएम मोदी व्हाइट हाउस में जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ डिनर करेंगे. इसके साथ ही पीएम भारतीय डायस्पोरा से भी मुलाकात करेंगे.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जब पूरी दुनिया दो गुटों में बंटी नजर आ रही है. ऐसे में भारत के लिए ग्लोबल मंच पर अपनी उपस्थिति मजबूत करना बड़ी चुनौती साबित हो रही है. लेकिन अपनी दमदार डिप्लोमेसी के दम पर पीएम मोदी दुनिया के इस पावर बैलेंस में मजबूती से भारत का पक्ष रख रहे हैं. पीएम मोदी अभी अमेरिका के 4 दिन के दौरे पर रवाना हो चुके हैं. ये पीएम मोदी का अमेरिका का पहला स्टेट विजिट है.
Advertisement
इससे पहले प्रेसिडेंट ओबामा और ट्रंप के कार्यकाल में भी अमेरिका और भारत के रिश्ते काफी मजबूत रहे, लेकिन राष्ट्रपति बाइडेन ने पहली बार पीएम मोदी को स्टेट विजिट पर आमंत्रित किया है. अमेरिका ऐसा निमंत्रण सिर्फ बहुत खास सहयोगी देशों के नेताओं के देता है. इस दोरे से जहां ग्लोबल मंच पर पावर बैलेंस में भारत मजबूत होगा वहीं एशिया के पावर बैलेंस में चीन के मुकाबले में बिजनेस और डिफेंस डील के जरिए भी भारत खुद को मजबूत करता हुआ दिखेगा. ये दौरा भारत और अमेरिका के रिश्तों के पूरे डायनेमिक्स को भी बदलता हुआ दिख रहा है.
पीएम मोदी की इस विजिट पर भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. चीन भी पीएम मोदी के दौरे पर बारीकी से नजर रख रहा है. भारत और अमेरिका की बढ़ती नजदीकियों ने चीन को चिंता में डाल दिया है. अपनी चिंता को छिपाने के लिए वह इस तरह की बातें कह रहा है कि अमेरिका और भारत के रिश्ते कभी चीन और भारत जैसे नहीं हो सकते और दोनों के बीच व्यापार चीन जितना नहीं बढ़ सकता है. ग्लोबल स्तर पर बढ़ते भारत के कद को देखते हुए अमेरिका के लीडर भी पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. कई नेताओं ने इस विजिट को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है.
Advertisement
पीएम मोदी के इस दौरे पर दोनों देशों के बीच डिफेंस, बिजनेस, टेक्नोलॉजी और स्ट्रैटेजिक डील होंगी. इस दौरे में डिफेंस डील सबसे अहम मानी जा रही है. पीएम के इस दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच भारत को सुपरपावर बनाने वाली अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील होने वाली है. इससे भारत की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.
रक्षा मंत्रालय ने पिछले हफ्ते अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन 31 MQ-9B की खरीद को हरी झंडी दी थी. माना जा रहा है कि पीएम मोदी प्रीडेटर ड्रोन की खरीद की 3 बिलियन डॉलर की इस डील का ऐलान कर सकते हैं. अमेरिका का बेहद खतरनाक ड्रोन 1200 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखता है. तालिबान और ISIS के खिलाफ अमेरिका ने इन ड्रोन्स के जरिए अचूक हमले किए.
भारत को अपनी लंबी समुद्री सीमा और थल सीमा की निगरानी के लिए भी इस ड्रोन की खास जरूरत थी. माना जा रहा है कि डील फाइनल होने के बाद भारतीय नेवी को 14 और सेना-वायुसेना को 8-8 ड्रोन मिलेंगे. चीन के साथ हिंद महासागर में चल रहे पावर गेम के लिहाज से ये ड्रोन भारत के लिए काफी काम के साबित होंगे. हिंद महासागर में इनकी तैनाती से इंडियन नेवी को चीनी मंसूबों को फेल करने, उनपर निगरानी रखने और बढ़-चढ़कर अपने मिशन को चलाने में मदद मिलेगी.
Advertisement
भारत में बनेंगे जेट इंजन
राफेल विमानों के आने से बदले एयर डिफेंस पावर के बाद अब भारत चीन का मुकाबला करने के लिए अपने लड़ाकू विमानों की तादाद तेजी से बढ़ाने की ओर कदम उठा रहा है. इस वक्त तेजस मार्क-2 के लिए नए इंजन की जरूरत थी. पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे में GE F414 Engine का निर्माण भारत में होने पर मुहर लग जाएगी. इससे जेट इंजन भारत में बनने लगेगा. इसके लिए अमेरिका टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर सहमत हो गया है. इस कदम से फाइटर जेट्स को लेकर भारत की निर्भरता दूसरे देशों पर कम होगी और देसी तकनीक के जरिए एयर पावर बढ़ाने की दिशा में हम आगे बढ़ पाएंगे.
स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहन का साझा उत्पादन
स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहन, दुनिया की सबसे ताकतवर बख्तरबंद गाड़ियां मानी जाती हैं. अपने मोबाइल गन सिस्टम के साथ, 105 एमएम की तोप और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से लैस ये वाहन टैंकों को भी तबाह करने की ताकत रखता है. अमेरिका ने अपने सबसे शक्तिशाली स्ट्राइकर वाहन को भारत के साथ मिलकर बनाने का ऑफर दिया है. पीएम मोदी के इस दौरे पर इस डील पर भी मुहर लग जाएगी.
एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेगा PM का प्लेन
प्रधानमंत्री मोदी का प्लेन अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के प्रिंस जॉर्ज काउंटी में स्थित अमेरिकी वायुसेना के एंड्रयूज एयर फोर्स स्टेशन (Andrews Air Force Base) पर उतरेगा. यहां भारतीय-अमेरिकी नागरिकों का समूह पीएम मोदी का स्वागत करेगा. प्रिंस जॉर्ज काउंटी से अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की दूरी महज 25 किलोमीटर है.
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अमेरिका में होने वाले कार्यक्रम का डंका पूरी दुनिया में बजने वाला है. क्योंकि इस आयोजन में 180 देशों के लोग शामिल होंगे. इसमें राजनयिकों से लेकर, कलाकार, शिक्षाविद और उद्यमी तक शामिल होंगे. योग के बहाने ही एक बार फिर दुनिया भारत की सॉफ्ट पावर का नमूना देखेगी. दरअसल, योग का अंतरराष्ट्रीयकरण करते हुए 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून के दिन को योग दिवस के तौर पर सेलिब्रेट करने की मंजूरी दी थी.
व्हाइट हाउस में रात्रिभोज
पीएम मोदी का यह दौरा इसलिए भी खास है, क्योंकि विजिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस बार उन्हें ऑफिशियल डिनर पर आमंत्रित कर रहे हैं तो वहीं एक बार उन्हें प्राइवेट डिनर पर भी अपने घर बुलाया है. अमेरिका इतना सम्मान उंगली पर गिनने लायक देशों के नेताओं को ही देता है. बाइडेन के इस ट्रीटमेंट से भारत के बढ़ते हुए कद का भी अंदाजा लगाया जा सकता है.
इंडियन डायस्पोरा से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी जिस देश की यात्रा पर जाते हैं, वहां भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात जरूर करते हैं. इससे दूसरे देशों में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों की ताकत का अंदाजा भी होता है. अमेरिका की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां भारतीय मूल के 4.8 मिलियन यानी (48 लाख) लोग रहते हैं. यह अमेरिका की कुल अबादी का 1.3 प्रतिशत है. मैक्सिकन अमेरिकन्स के बाद यह अप्रवासियों की दूसरी बड़ी आबादी है.
Advertisement
अमेरिकी कांग्रेस को संबोधन
पीएम मोदी अपने अमेरिकी दौरे पर अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. यानी अमेरिका के लॉ मेकर्स भारत के प्रधानमंत्री के विचार सुनेंगे. इसे लेकर अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य काफी उत्साहित हैं. कांग्रेस की मेंबर शीला जैक्सन ली का कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्र के नेता के आगमन की उन्हें काफी खुशी है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका उन सभी समाधानों पर काम करने के लिए तैयार है, जो साथ मिलकर किए जा सकते हैं. दोनों देशों ने हमेशा मिलकर अपनी चिंताओं को दूस करने के लिए नए-नए तरीके ढूंढे हैं.
मस्क सहित कई दिग्गजों से मुलाकात
अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी उद्योग, कला और तकनीक सहित अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े 24 लोगों से मुलाकात करेंगे. पीएम अमेरिका के मशहूर कारोबारी, टेस्ला के को-फाउंडर और हाल ही में ट्वीटर कंपनी खरीदने वाले एलॉन मस्क से मुलाकात करने वाले हैं. इसके साथ ही वह भारतीय मूल की ग्रैमी अवॉर्ड विनर अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह से भी मुलाकात करेंगे. फाल्गुनी ने हाल ही में पीएम मोदी से प्रेरित होकर मिलेट्स के ऊपर गाना बनाया है.
यह है PM मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल
पहला दिन: 21 जून
1. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुख्यालय के उत्तरी लॉन में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. इस समारोह में इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन भी शामिल होंगी.
Advertisement
2. न्यूयॉर्क में स्थित UN हेडक्वार्टर के उत्तरी लॉन में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थित है. पीएम मोदी इस प्रतिमा को नमन करेंगे.
3. यहां से पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी जाएंगे. शाम के समय जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
दूसरा दिन: 22 जून
1. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा. इस कार्यक्रम में भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों सहित एक हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
2. स्वागत के बाद पीएम मोदी और जो बाइडेन हाई-लेवल बातचीत करेंगे. जो बाइडेन और जिल बाइडेन 21 तोपों की सलामी के बीच प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.
3. अमेरिकी कांग्रेस के आमंत्रण पर पीएम मोदी दोपहर के समय कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस सभा में स्पीकर केविन मैकार्थी और सीनेट नेता चक शूमर मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी पहले ऐसे भारतीय पीएम होंगे जो अमेरिकी कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित करेंगे.
4. शाम के समय जो बाइडेन और जिल बाइडेन पीएम मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. इसमें सैकड़ों मेहमान, कांग्रेस सदस्य, राजनयिक और मशहूर हस्तियां के शामिल होने की उम्मीद है.
तीसरा दिन: 23 जून
1. उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दोपहर भोज का आयोजन करेंगे.
2. पीएम मोदी दिग्गज कंपनियों के सीईओ और दूसरे दिग्गजों के साथ मीटिंग करेंगे.
Advertisement
3. न्यूयॉर्क में पीएम मोदी करीब 24 लोगों से मिलेंगे, जिनमें टेस्ला के सह-संस्थापक एलॉन मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ पीटर आग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन से मुलाकात करेंगे.
4. शाम के समय भारतीय समुदाय रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में प्रधानमंत्री के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेगा.
चौथा दिन: 24 जून
पीएम मोदी 24 जून को अमेरिका से प्रस्थान करेंगे और 24-25 जून को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच जाएंगे. उन्हें यह निमंत्रण तब मिला था, जब मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी गणतंत्र दिवस पर 2023 में मुख्य अतिथि बनकर भारत आए थे. जनवरी 2023 को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होते समय दिया गया था.