व्हाइट हाउस में प्राइवेट डिनर और अमेरिका में भारतीय राजदूत की ओर से दिए जाने वाले रिसेप्शन के लिए मैन्यू तैयार है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर शायद ही कुछ खाएं. पांच दिनों के अमेरिकी दौरे के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि का नौ दिन का उपवास रखेंगे. इस आशय की खबर अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने प्रकाशित की है.
केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच होने वाले पांच दिनों के अमेरिकी दौरे पर केवल फलाहार लेंगे.
पीएमओ के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले चार दशक से नवरात्र का व्रत कर रहे हैं और यह साल भी अलग नहीं होगा. हमने प्रधानमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए उन्हें बताया है कि प्रधानमंत्री केवल जूस लेंगे. लेकिन उन्होंने अभी तक हमसे 'हां या नहीं' में कुछ नहीं बताया है.'
मोदी के दौरे पर न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वॉयर गॉर्डेन में कार्यक्रम का आयोजन कर रहे जाने माने एनआरआई ने कहा, 'हमें भी इस बारे में अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री के उपवास को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को थकाऊ नहीं बनाना है.'
मेडिसन स्क्वॉयर पर होने वाले कार्यक्रम में 18 हजार लोगों के शामिल ही संभावना है. कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों में से एक पेशे से फिजिशियन डॉ. भरत बराई ने कहा, 'हमें इस बात की जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री दौरे पर उपवास रखेंगे, नई दिल्ली की ओर से निर्देश मिला है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को व्यस्त ना बनाया जाए. हालांकि प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद खास है और दूसरे शहरों में प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के कई निमंत्रण आ रहे हैं.'