scorecardresearch
 

17 साल की लड़की से 3 बार रेप के आरोप, राजकुमार देगा 122 करोड़

Prince Andrew virginia roberts sexual assault case: वर्जीनिया रॉबर्ट्स ग्रिफे ने दावा किया था कि ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस एंड्रयू ने उनके साथ तीन बार संबंध बनाए थे. घटना के वक्त वर्जिनिया की उम्र 17 साल थी.

Advertisement
X
प्रिंस एंड्रयू (फाइल फोटो, एपी )
प्रिंस एंड्रयू (फाइल फोटो, एपी )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रिंस एंड्रयू पर लगा था रेप का आरोप
  • साल 2001 का है मामला

'ड्यूक ऑफ यॉर्क' ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू ( Prince Andrew) और  वर्जीनिया रॉबर्ट्स ग्रिफे (Virginia Roberts Giuffre) के बीच समझौता हो गया है. प्रिंस एंड्रयू ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पुत्र हैं. महारानी ने इस मामले में दखल दिया और प्रिंस की आर्थिक मदद भी की. इसके बाद वर्जीनिया और प्रिंस एंड्रयू के बीच रेप के आरोप मामले में समझौता हो गया है.

Advertisement

ब्रिटिश मीडिया के हवाले से जो रिपोर्ट अब तक सामने आई हैं, उसके अनुसार इस मामले में 122 करोड़ का समझौता हुआ है. 'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में महारानी एलिजाबेथ ने दखल दिया है. वह इस समझौते से संबंधित पैसा देने में प्रिंस की मदद करेंगी. कुल मिलाकर ये सारा पैसा महारानी देंगीं, टेलीग्राफ की रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है. 

प्रिंस एंड्रयू, वर्जीनिया रॉबर्ट्स ग्रिफे, घिसलाइन मैक्सवेल

क्‍या है पूरा मामला 
डेली मेल के मुताबिक, प्रिंस एंड्रयू और जेफ्री एपस्‍टेन (Jeffrey Epstein) के बीच साल 1999 में मुलाकात हुई थी. जेफ्री ने उनकी मुलाकात घिसलाइन मैक्सवेल (Ghislaine Maxwell) से करवाई थी. मैक्‍सवेल न्‍यूजपेपर टायकून रॉबर्ट मैक्‍सवेल की बेटी थीं. इसके बाद एंड्रयू ने एबरडीनशायर में महारानी एलिजाबेथ द्वारा आयोजित स्‍कॉटिश रिट्रीट में उन्‍हें बुलाया था. साल 2001 में वर्जीनिया रॉबर्ट्स ग्रिफे ने दावा किया था प्रिंस एंड्रयू ने तीन बार मेरे साथ संबंध बनाए.

Advertisement

ये सब कुछ मैक्‍सवेल के लंदन स्थित टाउनहाउस में 10 मार्च को हुआ था. तब दोनों की पहली बार मुलाकात हुई. हालांकि, उन्‍होंने बीबीसी के साथ इंटरव्‍यू में इस मुलाकात के बारे में मना कर दिया था.

साल 2008 में एपस्‍टेन को बच्‍चों की यौन तस्‍करी के  मामले में 18 साल की सजा सुनाई गई, 2010 में उन्‍हें रिहाई मिली. रिहाई के बाद वह न्‍यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में वह प्रिंस एंड्रयू के साथ दिखाई दिए . 2011 में जब ये फोटो सामने आए तो प्रिंस ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया.

एपेस्‍टन पर अनगिनत लड़कियों की तस्‍करी के आरोप हैं. वर्जीनिया ग्रिफे रॉबर्ट्स भी उन लड़कियों में शामिल हैं, जिनकी तस्‍करी की गई थी. अब उनकी उम्र 38 साल के करीब है. 

वर्जीनिया रॉबर्ट्स ग्रिफे

2015 में लगाया महिला ने आरोप 
2015 में एपेस्‍टन से संबंधित दस्‍तावेज अमेरिकी कोर्ट में पेश किए गए. इस रिपोर्ट में वर्जीनिया रॉबर्ट्स ग्रिफे का नाम भी था, उन्‍होंने फ्लोरिडा में दायर दस्‍तावेज में कहा था कि जब वह 17 साल की तो उनके साथ प्रिंस एंड्रयू ने उनके साथ जबरन सेक्‍स किया. अगस्‍त 2021 में उन्होंने एक केस अमेरिका में प्रिंस एंड्रयू के खिलाफ दायर किया था. 

 

Advertisement
Advertisement