scorecardresearch
 

प्रिंस चार्ल्स, कैमिला ने लिया किशोर कुमार के गीतों का आनंद

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला की मेजबानी में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान भारत के प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार के गीत गाये गये. लोकप्रिय ब्रिटिश-भारतीय सिंगर नवीन कुंद्रा ने 1970 की हिंदी फिल्म 'कटी पतंग' का 'गीत ओ मेरे दिल के चैन...' गाया जिसकी प्रशंसा करते हुए शाही दंपति ने तालियां बजाईं.

Advertisement
X
प्रिंस चार्ल्स
प्रिंस चार्ल्स

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला की मेजबानी में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान भारत के प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार के गीत गाये गये. लोकप्रिय ब्रिटिश-भारतीय सिंगर नवीन कुंद्रा ने 1970 की हिंदी फिल्म 'कटी पतंग' का 'गीत ओ मेरे दिल के चैन...' गाया जिसकी प्रशंसा करते हुए शाही दंपति ने तालियां बजाईं. कार्यक्रम का आयोजन ऐतिहासिक सेंट जेम्स पैलेस में किया गया.

Advertisement

कुंद्रा ने इसके बाद कुमार के अन्य सुपरहिट गीत 'तेरे लिये...' और 'महबूबा...' गाये. शाही दंपति के अगले महीने दक्षिण एशिया के दौरे से पूर्व ब्रिटेन के भारतीय और श्रीलंकाई समुदायों के सदस्यों के लिए दोपहर में आयोजित इस कार्यक्रम में कुंद्रा ने चार्ल्स से कहा कि वह अपनी पत्नी कैमिला को महबूबा कहकर पुकार सकते हैं.

भारत दौरे पर आने वाली है रॉयल जोड़ी
प्रिंस चार्ल्स अपनी पत्नी कैमिला के साथ 6-14 नवंबर को भारत के दौरे पर रहेंगे. इसके बाद वो श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे और वहां कोलंबो में कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग में शिरकत करेंगे. भारत दौरे के दौरान वो देहरादून, दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोच्चि में राजनीति और बिजनेस से जुड़े टॉप लोगों से मुलाकात करेंगे.

इसके अलावा प्रिंस चार्ल्स केरल के एलिफेंट कॉरिडोर का दौरा करेंगे तो कैमिला दून स्कूल जाएंगी. इन दोनों के देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी जाने और मुंबई में बॉलीवुड फ्लेवर के साथ गाला डिनर करने का भी कार्यक्रम है.

Advertisement
Advertisement