scorecardresearch
 

ब्रिटिश शाही परिवार के होश उड़ाएगी ये किताब, घबराए प्रिंस चार्ल्स!

भारत में नटवर सिंह की किताब ने सोनिया गांधी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. अब ब्रिटिश शाही परिवार के लिए भी एक आने वाली किताब चिंता का सबब बन गई है. क्वीन एलिजाबेथ के पूर्व प्रेस सचिव डिकी ऑर्बिटर अपनी बायोग्राफी लिखने की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस किताब में वह शाही परिवार के कई राज खोलेंगे.

Advertisement
X
Prince Charles
Prince Charles

भारत में नटवर सिंह की किताब ने सोनिया गांधी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. अब ब्रिटिश शाही परिवार के लिए भी एक आने वाली किताब चिंता का सबब बन गई है. क्वीन एलिजाबेथ के पूर्व प्रेस सचिव डिकी ऑर्बिटर अपनी बायोग्राफी लिखने की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस किताब में वह शाही परिवार के कई राज खोलेंगे.

Advertisement

शाही परिवार की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि डिकी ऑर्बिटर बकिंघम पैलेस में 12 साल तक काम कर चुके हैं. इसमें वह समय भी शामिल है जब 1997 में डायना की मौत के समय उनकी प्रिंस से शादी टूट गई थी.

एक सूत्र ने डेली मिरर अखबार को बताया, 'चार्ल्स इस बात को लेकर गुस्से में है. यह शख्स भरोसेमंद आदमी था. प्रिंस अपने सहयोगियों से पूछ रहे हैं, हमें फिर क्यों इस सब से गुजरना पड़ रहा है.'

सूत्र के मुताबिक, 'यह सिर्फ ऐसे शख्स के बारे में है जिसे प्रिंस ने दोस्त समझा था. लेकिन यह बेईमानी है.' बताया जा रहा है कि ब्रिटिश शाही परिवार किताब को छपने से रोकने के लिए कानूनी सलाह भी ले रहा है.

सूत्र के मुताबिक, ऑर्बिटर से कहा गया है कि उनके पास इस किताब को छापने की औपचारिक अनुमति नहीं है और एक कानूनी टीम उनके सभी पुराने करारों की समीक्षा कर रही है और उसे रोकने के तरीके खोज रही है.

Advertisement
Advertisement