scorecardresearch
 

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स दूसरी बार कोरोना की चपेट में, खुद को किया आइसोलेट

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स एक बार फिर वायरस की चपेट में हैं. शाही परिवार की ओर से दी जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को एहतियातन आइसोलेट कर लिया है.

Advertisement
X
ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (फाइल फोटो)
ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्च 2020 में भी कोरोना की चपेट में आए थे प्रिंस चार्ल्स
  • पिछली बार थे हल्के लक्षण

देश भर में कोरोना के लगातार आ रहे मामले चिंताजनक हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. प्रिंस चार्ल्स के दफ्तर ने इस बारे में जानकारी दी.

Advertisement

ब्रिटेन के इस शाही परिवार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक जानकारी देते हुए बताया गया है कि गुरुवार को प्रिंस चार्ल्स की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में वो इंग्लैंड के विनचेस्टर में एक निर्धारित यात्रा में शामिल नहीं होने हो सकेंगे. जिसके लिए उन्हें खेद है. 

 

हालांकि इसके अलावा उनसे जुड़ी कोई अन्य जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं हैं. 73 वर्षीय चार्ल्स बुधवार शाम ब्रिटिश संग्रहालय में एक स्वागत समारोह के दौरान दर्जनों लोगों से मिले थे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रिंस चार्ल्स मार्च 2020 में कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं. उस दौरान उनमें हलके लक्षण थे. पिछली बार कोरोना से ठीक होने के बाद ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स का कहना था कि कोरोना वायरस रिकवरी के बाद वह भाग्यशाली महसूस करते हैं, क्योंकि उन्होंने कोरोना वायरस के सिर्फ हल्के लक्षणों का सामना किया. उन्होंने कहा कि मैं अपने मामले में भाग्यशाली था और बहुत हल्के लक्षणों के साथ इससे निजात हासिल की.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement