ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने कनाडा यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की हालिया गतिविधियों की तुलना जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर से करके विवाद को जन्म दे दिया है. एक ब्रिटिश अखबार 'डेली मेल' ने लिखा है कि मौके पर मौजूद कई लोगों ने प्रिंस को यह टिप्पणी 78 साल मैरिएने फर्ग्युसन से करते देखा जो 13 साल की उम्र में नाजियों से बचकर भागी थीं और नरसंहार में जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया था.
फर्ग्युसन ने 'डेली मेल' को बताया, 'मैंने उनके साथ अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बात की और बताया कि मैं कनाडा कैसे आई.' इस पर प्रिंस ने कहा, 'और अब पुतिन बिल्कुल वही कर रहे हैं जो हिटलर ने किया था'.
फर्ग्युसन ने कहा, 'मैं यह कहूंगी कि मैं उनसे सहमत हूं और मुझे विश्वास है कि बहुत से लोग सहमत होंगे. मुझे बहुत हैरानी हुई कि उन्होंने इस प्रकार की टिप्पणी की क्योंकि जैसा कि मैं जानती हूं कि वे (शाही परिवार) इस प्रकार की बात नहीं करता है लेकिन यह बेहद ईमानदार और दिल को छू लेने वाली बात थी. प्रिंस चार्ल्स 6 जून को फ्रांस में पुतिन से मुलाकात करने वाले हैं.