प्रिंस हैरी और उनकी प्रेमिका क्रेसिडा बोनास के बीच लगभग दो साल से चले आ रहे रिश्ते में दरार आ गई है और वे एक दूसरे से अलग हो गए हैं.
ब्रिटेन के शाही घराने के राजकुमार को लग रहा था कि बोनास बहुत अधिक उन पर निर्भर हैं. द पीपुल पत्रिका के अनुसार 29 वर्षीय हैरी ने हाल में गुप्त रूप से अपने दोस्तों के सामने यह कहा था कि उनके और उनकी 24 वर्षीय प्रेमिका के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हैरी के एक नजदीकी दोस्त ने पत्रिका को बताया कि हैरी को लगा कि वह बहुत अधिक उसके ऊपर निर्भर करती है और दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था.
इन दोनों का परिचय क्रेसिडा की करीबी दोस्त राजकुमारी यूजेनी द्वारा कराया गया था. द डेली ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, दोनों अपने रिश्ते को थोड़ा विराम देने के लिए रुके हैं. इस सुझाव के साथ कि वे ड्यूक और डचेस ऑफ कैब्रिंज की तरह थोड़े समय के लिए अलग रहने के बाद वापस मिल सकते हैं.