scorecardresearch
 

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन के साथ हो सकता था मां डायना जैसा हादसा, जानें US में ऐसा क्या हुआ?

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी, उनकी पत्नी मेगन की कार का मंगलवार को न्यूयॉर्क में पीछा किया गया है. इस दौरान बड़ा हादसा होने से टला है. कार में मेगन की मां भी बैठी थीं. ये तीन लोग न्यूयॉर्क में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेने के बाद लौट रहे थे. तभी प्रेस फोटोग्राफरों ने पीछा करना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल. (फाइल फोटो)
प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल. (फाइल फोटो)

ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य पर मंगलवार रात एक बड़ी मुसीबत आने से टल गई है. प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल की कार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में फोटोग्राफर 'पैपराजी' ने करीब दो घंटे तक खतरनाक तरीके से पीछा किया. इस दरम्यान उनकी कार पैदल चल रहे लोगों और अन्य कारों में टक्कर मारने से बची है. इस संबंध में बुधवार को शाही जोड़े के एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया है. 

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि ये घटना विनाशकारी साबित हो सकती थी. कार का बेहद खतरनाक तरीके से पीछा किया गया. प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल की कार दो घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर दौड़ती रही. यह घटना मंगलवार की है. न्यूयॉर्क में ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स को लेकर एक पुरस्कार समारोह रखा गया था, इसमें शामिल होने के बाद दंपति शहर में वुमन ऑफ विजन अवार्ड्स के लिए थे. उनके साथ मेगन की मां डोरिया रैगलैंड भी थीं.

2020 से अमेरिका में रह रहे हैं प्रिंस हैरी

बता दें कि अगस्त 1997 में पेरिस में पैपराजी द्वारा पीछा किए जाने के दौरान प्रिंस हैरी की मां राजकुमारी डायना और उनके करीबी दोस्त डोडी फयाद की पेरिस में एक भयानक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. प्रिंस हैरी और मेगन ने साल 2020 में अपनी शाही जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद वे अमेरिका चले गए थे. प्रिंस हैरी अक्सर शाही परिवार के सदस्यों के बीच मीडिया की अवैध तरीके से घुसपैठ को लेकर नाराजगी जताते आए हैं. इतना ही नहीं, वो अपनी मां राजकुमारी डायना की मौत के लिए भी पैपराजी को जिम्मेदार ठहराते आए हैं.

Advertisement

ब्रिटेन: किंग चार्ल्स की पत्नी क्वीन कैमिला ने कोहिनूर पहनने से क्यों किया इनकार?

पुलिस बोली- कई फोटोग्राफर ने कार का पीछा किया

न्यूयॉर्क पुलिस ने एक एक बयान में घटना की पुष्टि की और बताया कि कई फोटोग्राफरों ने उनकी (हैरी और मेगन) कार का पीछा किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. वहां कोई नहीं मिला. बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन में राजा के राज्याभिषेक के बाद पहली बार कपल न्यूयार्क में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में हैरी, मेगन और उनकी मां रैगलैंड को एक टैक्सी में जाते दिखाया गया है.

किसे कहते हैं पैपराजी?

पैपराजी उन फोटोग्राफर्स को कहते हैं, जो सेलिब्रिटीज की प्राइवेट फोटोज को चुपके से खींचने का काम करते हैं. पैपराजी खिलाड़ियों, अभिनेता, राजनेताओं और अन्य चर्चित हस्तियां के दैनिक जीवन की विभिन्न क्रियाक्लापों की फोटो लेते हैं. इस चक्कर में उन्हें कई बार सेलिब्रिटीज के गुस्से को भी झेलना पड़ता है. कई बार पेपराजी फोटो खींचने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हुए हैं.

दलेर मेहंदी के गाने सुनते हैं प्रिंस हैरी! फेक पोस्ट को सिंगर ने असली समझकर दिया जवाब, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

 

Advertisement
Advertisement