ब्रिटेन में इन दिनों राजकुमार हैरी और उनकी मॉडल-एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड मेगन मर्केल की शादी की चर्चाएं और तैयारियां जारी हैं. इस शादी में शामिल होने के लिए दुनिया भर से मेहमान पहुंचेंगे. हालांकि, इस शाही शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा या ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे जैसी ताकतवर शख्शियत नहीं पहुंचेंगी.
ब्रिटेन की शाही शादी के बारे में जानने के लिए दुनिया भर में लोग उत्सुक हैं. हालांकि, अब खबर सामने आई है कि इस शादी में ट्रंप, ओबामा और टेरेसा मे नहीं पहुंचेंगे. दरअसल, इनको शादी में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया है. वाइट हाउस और शाही घराने के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
कहा जा रहा है कि इस शादी में किसी भी राजनीतिक शख्सियत को नहीं बुलाया गया है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा तो ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस हैरी के काफी करीब माने जाते हैं, लेकिन वे भी इस शादी में नहीं आएंगे. हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि उन्हें इस शादी में नहीं बुलाया गया है या नहीं.
केन्सिंग्टन पैलेस के प्रवक्ता ने कहा है कि वैश्विक नेताओं और राजनीतिक हस्तियों को उनकी आधिकारिक हैसियत से शादी में नहीं बुलाया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को शादी में नहीं बुलाया जा रहा है.
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय न्यूज नेटवर्क सीएनएन का दावा है कि कई वैश्विक नेताओं को शादी में बुलाया जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ तो उन नेताओं के प्रिंस हैरी और मेगन के साथ संबंधों की वजह से उन्हें निमंत्रण दिया जाएगा. केन्सिंग्टन पैलेस के प्रवक्ता ने कहा है कि ब्रिटेन और अंतरराष्ट्रीय नेताओं को मेहमानों की लिस्ट में नहीं रखने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में सरकार से चर्चा की गई थी और शाही राजघराने ने इस पर फैसला लिया है.
आपको बता दें कि यह बहुप्रतीक्षित शादी 19 मई को होगी . बताया जा रहा है कि मेहमानों की लिस्ट तैयार करने में दो चीजों का ध्यान रखा गया है. इसमें सैंट जॉर्ज चैपल के छोटा साइज का अहम रोल है, जहां इनकी शादी होनी है. यानी इस मौके पर मेहमानों की संख्या नहीं बढ़ाई जा सकती थी. शादी में कम मेहमानों को बुलाने की दूसरी वजह यह मानी जा रही है कि फिलहाल प्रिंस हैरी राजगद्दी के सीधे उत्तराधिकारी नहीं हैं. उनके बड़े भाई प्रिंस विलियम उनसे पहले राजगद्दी पर आसीन होंगे.