ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने रविवार को एक टीवी इंटरव्यू में बड़े खुलासे किए हैं. मेगन मर्केल का कहना है कि शाही परिवार के साथ उनका कई विषयों पर विवाद रहा था. मेगन ने खुलासा किया कि शाही परिवार उनके बेटे आर्ची को प्रिंस नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि उसके जन्म से पहले उन्हें डर था कि कहीं उसका रंग ब्लैक ना हो.
हॉलीवुड स्टार ओप्रा विन्फ्रे के साथ बातचीत में आर्ची के जन्म से पहले शाही परिवार ने प्रिंस हैरी से इस बारे में चर्चा की थी, जो उनके लिए काफी दर्दनाक था. हालांकि, मेगन ने इंटरव्यू में उस शख्स का नाम नहीं बताया जिसने इस बात का डर जताया था.
Today’s the day.
— Oprah Winfrey (@Oprah) March 7, 2021
Oprah with Meghan and Harry: A Primetime Special airs tonight at 8/7c on @CBS. #OprahMeghanHarry pic.twitter.com/hHFppSFrW8
मेगन मर्केल ने बताया कि शाही परिवार के साथ वक्त बिताते हुए उन्हें सुसाइड करने के विचार आते थे, मैं बिल्कुल भी जीना नहीं चाहती थी. उन्होंने बताया कि प्रिंस हैरी के साथ शादी से पहले केट मेडलट्न ने उन्हें रुला दिया था. बता दें कि केट मेडलट्न प्रिंस विलियम्स की पत्नी हैं.
मेगन के मुताबिक, हैरी और उनकी शादी से पहले केट किसी चीज़ को लेकर खफा थीं जो शादी में इस्तेमाल होने वाली थी. उस वक्त वो सिचुएशन काफी बुरी हो गई थी.
इंटरव्यू के दौरान प्रिंस हैरी ने भी कहा कि उन्हें अपने आप और अपनी पत्नी पर गर्व है, क्योंकि जब वह प्रेगनेंट थी उस वक्त वो काफी बुरे दौर से गुजरीं.
इंटरव्यू में मेगन ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी गलती यही थी कि उन्होंने शाही परिवार पर विश्वास किया. शाही परिवार ने वादा किया था कि उन्हें हमेशा सुरक्षित रखा जाएगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सका. इतना ही नहीं, हैरी ने कहा कि अगर प्रिंसेस डायना आज होतीं, तो शाही परिवार में जो हुआ उससे काफी खफा होतीं.