ब्रिटेन के राजकुमार हैरी को दुनिया घूमना और चैरिटी करना बहुत पसंद है. प्रिंस की बच्चों से घिरी हुई तस्वीरें अक्सर देखने को मिलती हैं. हाल ही में बच्चों के साथ प्रिंस हैरी की ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो वायरल है.
दरअसल, वायरल विजुअल्स नॉर्थ वेस्ट लंदन के राउंड यूथ सेंटर में प्रिंस हैरी के पहुंचने के दौरान की है. प्रिंस ने यहां के बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया.
बच्चों को स्कूल ब्रेक के दौरान मुफ्त भोजन मुहैया कराने वाली एक मुहिम के तहत प्रिंस ने अपने हाथों से भोजन परोसा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिंस ने खुद भोजन परोसा. उन्होंने बच्चों को पास्ता खिलाया.
इस दौरान प्रिंस ने बच्चों के साथ मस्ती भी की.
बताते चलें कि प्रिंस का ये दौरा लोगों की मदद करने वाली सामुदायिक संस्थाओं को सपोर्ट करने के लिए था जिसके तहत जनहित के लिए ज्यादा से ज्यादा संसाधन जुटाए जा सकें.After handing out lunches, Prince Harry met children playing outside in the games area. pic.twitter.com/a02oD9hDF5
— Kensington Palace (@KensingtonRoyal) February 15, 2018