scorecardresearch
 

प्रिंस हैरी अगले साल 19 मई को मेगन मर्केल से करेंगे शादी

पैलेस ने एक बयान में बताया कि ब्रिटिश राज सिंहासन के लिए पांचवें नंबर पर आने वाले 33 वर्षीय हैरी और मेगन अगले साल 19 मई को विंडसर के सेंट जार्ज चैपेल में शादी करेंगे.

Advertisement
X
ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मर्केल
ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मर्केल

Advertisement

ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मर्केल 19 मई को शादी करेंगे. केनसिंग्टन पैलेस ने आज यह घोषणा की. करीब तीन हफ्ते पहले इस जोड़ी ने अपनी सगाई की खबर सार्वजनिक की थी.

पैलेस ने एक बयान में बताया कि ब्रिटिश राज सिंहासन के लिए पांचवें नंबर पर आने वाले 33 वर्षीय हैरी और मेगन अगले साल 19 मई को विंडसर के सेंट जार्ज चैपेल में शादी करेंगे.

पैलेस ने कहा कि इस शादी से पहले प्रोटेस्टैंट ईसाई 36 वर्षीय मेगन का बपतिस्मा होगा. वह एंग्लिकन पंथ में उनके कदम रखने की पुष्टि होगी.

प्रिंस हैरी और मेगन ने नवंबर में ही सगाई की थी. इस दौरान प्रिंस ने मेगन को बेहद खास अंगूठी पहनाई थी. अंगूठी में प्रिंसेज डायना के संग्रह से भी दो हीरे जड़े हैं. इस अंगूठी को खुद हैरी ने डिजाइन किया है, जिसमें तीन हीरे लगे हैं, जिनमे से दो उनकी मां के संग्रह से हैं, जबकि एक बोत्सवाना का हीरा है.

प्रिंस हैरी की मंगेतर मेघन मार्केल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ इस बार क्रिसमस में भी शामिल होंगी. यह पहली बार है जब किसी मंगेतर को शाही परिवार के साथ क्रिसमस मनाने की अनुमति दी गई है. मेघन इस पारंपरिक त्योहार में शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शामिल होंगी.

Advertisement
Advertisement