ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मर्केल 19 मई को शादी करेंगे. केनसिंग्टन पैलेस ने आज यह घोषणा की. करीब तीन हफ्ते पहले इस जोड़ी ने अपनी सगाई की खबर सार्वजनिक की थी.
पैलेस ने एक बयान में बताया कि ब्रिटिश राज सिंहासन के लिए पांचवें नंबर पर आने वाले 33 वर्षीय हैरी और मेगन अगले साल 19 मई को विंडसर के सेंट जार्ज चैपेल में शादी करेंगे.
पैलेस ने कहा कि इस शादी से पहले प्रोटेस्टैंट ईसाई 36 वर्षीय मेगन का बपतिस्मा होगा. वह एंग्लिकन पंथ में उनके कदम रखने की पुष्टि होगी.
प्रिंस हैरी और मेगन ने नवंबर में ही सगाई की थी. इस दौरान प्रिंस ने मेगन को बेहद खास अंगूठी पहनाई थी. अंगूठी में प्रिंसेज डायना के संग्रह से भी दो हीरे जड़े हैं. इस अंगूठी को खुद हैरी ने डिजाइन किया है, जिसमें तीन हीरे लगे हैं, जिनमे से दो उनकी मां के संग्रह से हैं, जबकि एक बोत्सवाना का हीरा है.His Royal Highness Prince Henry of Wales and Ms. Meghan Markle will marry on 19th May 2018.
Today's announcement follows earlier confirmation of the month of the wedding and its location at St George's Chapel, Windsor Castle. pic.twitter.com/7pgdRM90Na
— Kensington Palace (@KensingtonRoyal) December 15, 2017
प्रिंस हैरी की मंगेतर मेघन मार्केल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ इस बार क्रिसमस में भी शामिल होंगी. यह पहली बार है जब किसी मंगेतर को शाही परिवार के साथ क्रिसमस मनाने की अनुमति दी गई है. मेघन इस पारंपरिक त्योहार में शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शामिल होंगी.