ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य और कैंब्रिज के शासक प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के एक फैसले ने ब्रिटेन में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. दोनों ने फैसला किया है कि वो अब अपने बच्चों के साथ लंदन स्थित निवास में नहीं रहेंगे.
खबरें हैं कि ये शाही जोड़ा बर्कशायर के महल में रहने जा रहा है. उनके इस फैसले से ब्रिटेन में लोग बेहद नाराज हैं और कह रहे हैं कि लोगों के टैक्स का पैसा इस तरह बर्बाद किया जा रहा है.
ब्रिटेन की मीडिया में दोनों के शाही घर छोड़ने को लेकर चर्चा गर्म है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंस विलियम और केट मिडलटन अपने मुख्य निवास केंसिंग्टन पैलेस को छोड़कर अब क्वीन्स विंडसर एस्टेट पर स्थित महल में रहेंगे. दोनों साल 2017 से ही केंसिंग्टन पैलेस में रह रहे थे.
दोनों के लंदन छोड़ने की खबरों की चर्चा ब्रिटेन में खूब हो रही है और लोग इस बात से बेहद नाराज हैं कि लोगों के टैक्स के पैसे से बने महल को दंपत्ति इतनी जल्दी छोड़कर नए महल में रहने जा रहा है.
इन खबरों पर बात करते हुए ब्रिटिश पत्रकार रॉबर्ट जॉब्सन ने कहा, 'मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रिंस के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया था केंसिंग्टन पैलेस और कैम्ब्रिज के महल के लिए लोगों का पैसा खर्च किया गया था कि विलियम जब सिंहासन के उत्तराधिकारी बनेंगे तब वही उनका महल होगा. तो क्या अब जब वो ये महल छोड़ रहे हैं तो उनके उत्तराधिकारी बनने का फैसला भी बदलने जा रहा है?'
इस बीच खबरें हैं कि शाही जोड़ा बर्कशायर के नए महल में जाने के बावजूद केंसिंग्टन पैलेस को बरकरार रखेगा. लंदन का उनके घर का अधिकार उनके पास ही रहेगा.