प्रिंस विलियम की पत्नी कैथरीन इन दिनों गर्भवती हैं. सेंट जेम्स पैलेस की ओर से यह जानकारी दी गयी. ब्रिटिश शाही परिवार में इस खबर से खुशी की लहर है.
सेंट जेम्स पैलेस से जारी एक बयान में बताया गया, ‘ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैंब्रिज यह बताते हुये खुश हैं कि कैंब्रिज की डचेस इन दिनों गर्भवती हैं.’