scorecardresearch
 

UK: नस्‍ली भेदभाव के आरोपों पर बोले प्रिंस विलियम- शाही परिवार नहीं करता नस्लवाद का समर्थन

प्रिंस विलियम ने भाई हैरी और भाभी मेगन द्वारा इंटरव्यू में दिए बयान को लेकर गुरुवार को प्रत्यक्ष रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शाही परिवार नस्लवाद में विश्वास नहीं रखता. इससे पहले बकिंघम पैलेस की ओर से भी एक बयान जारी कर हैरी और मेगन के नस्लभेद और दुर्व्यवहार के आरोपों पर जवाब दिया गया.

Advertisement
X
ब्रिटेन शाही परिवार के प्रिंस विलियम
ब्रिटेन शाही परिवार के प्रिंस विलियम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नस्‍ली भेदभाव के आरोपों पर प्रिंस विलियम का बयान
  • कहा- शाही परिवार नहीं करता नस्लवाद का समर्थन
  • भाई हैरी और भाभी मेगन मर्केल ने लगाए थे आरोप

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने गुरुवार (11 मार्च) को अपने भाई प्रिंस हैरी और भाभी मेगन मर्केल द्वारा लगाए गए नस्लवाद के आरोपों पर शाही परिवार का बचाव किया. प्रिंस विलियम ने कहा कि उनका परिवार नस्लवाद का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता. 

Advertisement

प्रिंस विलियम ने भाई हैरी और भाभी मेगन द्वारा इंटरव्यू में दिए बयान को लेकर गुरुवार को प्रत्यक्ष रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शाही परिवार नस्लवाद में विश्वास नहीं रखता. इससे पहले बकिंघम पैलेस की ओर से भी एक बयान जारी कर हैरी और मेगन के नस्लभेद और दुर्व्यवहार के आरोपों पर जवाब दिया गया था. 

आपको बता दें कि हाल ही में मेगन मर्केल ने Oprah Winfrey को एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने दावा किया कि जब आर्ची उनके गर्भ में था, तब शाही परिवार के एक शख्स ने उनके स्किन कलर को लेकर चिंता जाहिर की थी. मेगन मर्केल ने कहा कि एक समय तो उन्हें खुदकुशी करने जैसे खयाल आने लगे थे. 

इंटरव्यू के दौरान दंपति ने बताया कि कैसे एक शाही जीवनशैली से स्वयं को अलग करने की प्रक्रिया उनके लिए काफी मुश्किल रही. इंटरव्यू में मेगन ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी गलती यही थी कि उन्होंने शाही परिवार पर विश्वास किया. शाही परिवार ने वादा किया था कि उन्हें हमेशा सुरक्षित रखा जाएगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सका. गौरतलब है कि पिछले साल हैरी और मेगन ने शाही परिवार से अलग होने की इच्छा जाहिर की थी.

Advertisement

हैरी और मेगन की टिप्पणियों ने शाही परिवार में हलचल पैदा कर दी है. साथ ही नस्लवाद के बारे में दुनिया को एक बार फिर बात करने के लिए मजबूर कर दिया है. 

एजेंसी इनपुट के साथ 

Advertisement
Advertisement