यूं तो प्रिंसेस डायना ज्यादातर मौकों पर बेहद शालीन लिबास में ही नजर आती थीं, पर बरसों बाद उनकी एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिससे हलचल मच गई है. फोटो की खास बात यह है कि डायना बिकिनी में बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं.
डायना की बिकिनी वाली फोटो इंस्टाग्राम पर डाली गई है. डायना ने ऊपर ढीली-ढाली शर्ट पहन रखी है, जिसके निचले सिरे को उन्होंने 'अमिताभ बच्चन स्टाइल' में बांध रखा है. उन्होंने नीचे प्रिंटेड बिकिनी पहन रखी है, जिसका रंग सागर की लहरों से मैच कर रहा है.
मोटरबोट पर डायना नंगे पांव हैं और पूरी तरह बेपरवाह नजर आ रही हैं. खैर, फोटो भले ही गुजरे दौर की हो, पर जब बात इतनी बड़ी हस्ती की हो, तो सुर्खियां बनना तो लाजिमी ही है.