प्रिंस जॉर्ज को जल्द ही भाई-बहन मिलने वाले हैं. खबर है कि केट मिडिलटन प्रेगनेंट हैं और इस बार वह जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी.
केट मिडिलटन के गर्भवती होने पर सट्टा लगना भी शुरू हो गया है. उनके जुड़वां बच्चों पर अब तक ढेरों सट्टे लग चुके हैं.
न्यूयॉर्क के विलियम्स हिल बेटिंग फर्म ने बताया कि उन्हें अब तक जुड़वां बच्चों पर 200 बेट मिल चुके हैं. सट्टा केट के बच्चों के नाम पर भी लग रहा है. सबसे ज्यादा सट्टा बेटी के लिए एलीजाबेथ और बेटे के लिए जेम के नाम पर लगे हैं.
आपको बता दें कि केट इन दिनों गर्भावस्था की परेशानियों से गुजर रही हैं. डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की हिदायत दी है.
यही वजह है कि केट करीबी दोस्त विक्टोरिया की शादी में नहीं गईं और वहां सिर्फ प्रिंस विलियम्स को ही देखा गया.