scorecardresearch
 

डेविड कैमरन की टीम में प्रीति पटेल को कैबिनेट में जगह

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपनी पहली पूरी तरह कंजर्वेटिव सरकार की नई कैबिनेट को अंतिम रूप दे रहे हैं और उन्होंने आज ब्रिटेन के सबसे प्रसिद्ध भारतीय मूल के सांसदों में शामिल प्रीति पटेल को नया रोजगार मंत्री बनाया.

Advertisement
X
प्रीति पटेल
प्रीति पटेल

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपनी पहली पूरी तरह कंजर्वेटिव सरकार की नई कैबिनेट को अंतिम रूप दे रहे हैं और उन्होंने आज ब्रिटेन के सबसे प्रसिद्ध भारतीय मूल के सांसदों में शामिल प्रीति पटेल को नया रोजगार मंत्री बनाया.

Advertisement

गत सात मई को हुए आम चुनाव में एसेक्स की विटहम सीट से बड़े अंतर से पुन: निर्वाचित हुईं प्रीति ब्रिटेन की नई रोजगार मंत्री के रूप में कामकाज संभालेंगी. इससे पहले महिला सांसद ईस्टर मैकवी इस पद पर थीं जो चुनाव हार गई हैं.

प्रीति पटेल ने ट्विटर पर लिखा, 'निर्माण और पेंशन विभाग में रोजगार मंत्री के तौर पर नियुक्ति वाकई विशेष बात है.' लंदन में जन्मी प्रीति निर्माण और पेंशन विभाग की प्रमुख नहीं होंगी लेकिन उन्हें पहली जिम्मेदारी से प्रोन्नत कर कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. यह देखना होगा कि वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री की इंडियन डायसपोरा चैंपियन के तौर पर मानद जिम्मेदारी आगे भी निभाती रहेंगी या नहीं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement