प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपनी पहली पूरी तरह कंजर्वेटिव सरकार की नई कैबिनेट को अंतिम रूप दे रहे हैं और उन्होंने आज ब्रिटेन के सबसे प्रसिद्ध भारतीय मूल के सांसदों में शामिल प्रीति पटेल को नया रोजगार मंत्री बनाया.
गत सात मई को हुए आम चुनाव में एसेक्स की विटहम सीट से बड़े अंतर से पुन: निर्वाचित हुईं प्रीति ब्रिटेन की नई रोजगार मंत्री के रूप में कामकाज संभालेंगी. इससे पहले महिला सांसद ईस्टर मैकवी इस पद पर थीं जो चुनाव हार गई हैं.
प्रीति पटेल ने ट्विटर पर लिखा, 'निर्माण और पेंशन विभाग में रोजगार मंत्री के तौर पर नियुक्ति वाकई विशेष बात है.' लंदन में जन्मी प्रीति निर्माण और पेंशन विभाग की प्रमुख नहीं होंगी लेकिन
उन्हें पहली जिम्मेदारी से प्रोन्नत कर कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. यह देखना होगा कि वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री की इंडियन डायसपोरा चैंपियन के तौर पर मानद जिम्मेदारी आगे भी निभाती
रहेंगी या नहीं.
इनपुट: भाषा