scorecardresearch
 

'मोदी जी और ट्रंप तो बहुत अच्छे दोस्त हैं...', हथकड़ियों में जकड़कर भेजे गए भारतीयों को लेकर सरकार पर हमलावर विपक्ष

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि बहुत बातें की गई कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे दोस्त हैं. फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? ये कोई तरीका है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. 

Advertisement
X
अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के तरीके पर विपक्ष का विरोध
अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के तरीके पर विपक्ष का विरोध

अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत भेजे गए अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर सड़क से संसद तक घमासान मचा हुआ है. विपक्षी सांसद हथकड़ियां पहनकर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच कई विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती का जिक्र कर घटना की निंदा की.

Advertisement

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि बहुत बातें की गई कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे दोस्त हैं. फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? ये कोई तरीका है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. 

इसी तरह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये सपना दिखा रहे थे भारत विश्वगुरू बन गया है पर सरकार अब मौन है. अमेरिका ने भारतीयों को बेड़ियां लगाकर दास की तरह भेजा है. विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है. सरकार महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बचा पाई. सरकार बताएं कि ये लोग भारत छोड़कर क्यों गए थे?

अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद वापस लौटे भारतीयों के परिजन प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिका से बात करने की अपील कर रहे हैं, जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी भी देश के पास अवैध रूप से रह रहे लोगों को डिपोर्ट करने का अधिकार है. ट्रंप ने कोई गलती नहीं की. हमें भी अपने देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को उनके देश वापस भिजवाने के बारे में सोचकर नीति बनानी चाहिए.

Advertisement

बीजेपी सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि जो लोग भारत भेजे गए हैं, वो लोग कोई क्रिमिनल नहीं है जो उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया गया. वे लोग कोई अपराधी नहीं है. ये लोग अपनी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए अमेरिका गए थे. अगर बाहर निकालना था तो कानूनी प्रक्रिया अमेरिका को अपनानी चाहिए थी. अगर वापस भेजा भी तो कम के कम मानवीय बर्ताव करना चाहिए था. हथकड़ी लगाकर क्यों भेजा?

बता दें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष के तमाम नेता संसद के मकर द्वार के सामने प्रोटेस्ट किया. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने हथकड़ियां पहनी.

Live TV

Advertisement
Advertisement