scorecardresearch
 

प्रो खालिस्तानी कई Twitter हैंडल भारत में बैन, कनाडा के सांसद जगमीत सिंह का अकाउंट भी शामिल

लंदन में भारतीय उच्चायोग और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में खालिस्तानियों के हमले के बाद भारत सरकार ने अलगाववादियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में कई प्रो-खालिस्तानी ट्विटर हैंडल्स को भारत में बैन कर दिया गया है. इनमें कनाडा के सांसद का अकाउंट भी शामिल है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ जारी एक्शन के बीच भारत सरकार ने विदेश में बैठकर सोशल मीडिया पर खालिस्तानी एजेंडा चलाने वालों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

ऐसे कई ट्विटर अकाउंट्स पर भारत में बैन लगा दिया गया है, जिनकी मदद से भारत के खिलाफ जहर उगला जा रहा था. खास बात यह है कि इसमें कनाडा के सांसद और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह का अकाउंट भी शामिल है. 

जगमीत लंबे समय से अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारत विरोधी एजेंडा चलाते रहे हैं. कनाडा के सांसद के अलावा इन सोशल मीडिया अकाउंट्स में कनाडा की कवियित्री रूपी कौर, यूनाइटेड सिख संगठन और कनाडा के ही गुरदीप सिंह सहोता का ट्विटर अकाउंट भी शामिल है. 

लंदन और अमेरिका में हुए हमले

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है. जब हाल ही में ब्रिटेन की राजधानी लंदन और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था.

Advertisement

खालिस्तानियों ने किया था प्रदर्शन

लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान समर्थक हाई कमीशन की बिल्डिंग पर चढ़ गए थे और भारत का झंडा नीचे उतार दिया था. वहीं, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया था.

अमृतपाल के खिलाफ जारी है एक्शन

ये सभी घटनाक्रम पंजाब में अलगाववादियों के खिलाफ शुरू हुए क्रेक डाउन के बाद हुए थे. दरअसल, पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर एक्शन शुरू कर दिया है. उसके करीब 112 समर्थक अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं तो वहीं अमृतपाल गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है.

पूरे पंजाब में हाई-अलर्ट 

पंजाब पुलिस की कई टीमें अमृतपाल की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. पूरा पंजाब इस समय हाई अलर्ट पर है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. इस एक्शन के बाद ही देश के साथ-साथ विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थक भी बौखला गए हैं. इसलिए उन्होंने विदेशी धरती पर भारत के उच्चायोग और दूतावास को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

Advertisement
Advertisement