क्या यूक्रेन के साथ युद्ध में करीब 10 हजार रूसी सैनिकों की मौत हो चुकी है? क्या रूस, युद्ध में मारे गए अपने सैनिकों की असल संख्या छिपा रहा है? ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि रूस सरकार के समर्थित एक अखबार Komsomolskaya Pravda की वेबसाइट ने खुद 9861 रूसी सैनिकों के मारे जाने की बात प्रकाशित की और फिर रिपोर्ट को डिलीट भी कर दिया गया. बाद में अखबार ने दावा किया कि उसकी वेबसाइट हैक कर ली गई थी और गलत सूचना छाप दी गई.
telegraph.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, Komsomolskaya Pravda अखबार ने 20 मार्च को अपनी वेबसाइट पर यह रिपोर्ट पब्लिश की थी. रिपोर्ट में रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से ये बात कही गई थी कि युद्ध में 9,861 रूसी सैनिकों की मौत हो चुकी है और 16,153 रूसी सैनिक घायल हो चुके हैं.
बाद में रिपोर्ट को एडिट कर दिया गया और मृतक सैनिकों के आंकड़े हटा दिए गए. इससे पहले रूसी सेना ने अपने सिर्फ 500 सैनिकों के मारे जाने की बात कही थी.
वहीं, यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि युद्ध में अब तक रूस के 5 जनरल की मौत हो चुकी है. उधर, अमेरिकी खुफिया विभाग का अनुमान है कि बीते हफ्ते तक रूस के 7 हजार सैनिकों की मौत हो चुकी है और 21 हजार सैनिक घायल भी हो चुके हैं. बता दें कि 1980 के दशक में अफगानिस्तान में चले युद्ध के दौरान सोवियत यूनियन के 15 हजार सैनिकों की मौत हो गई थी.
वहीं, यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वार क्रिमिनल कहा है. वहीं, रूस ने ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर विरोध दर्ज कराया है.