इजरायल और हमास की जंग शुरू होने के बाद दुनिया दो खेमों में बंटी नजर आ रही है. अमेरिका, ब्रिटेन, भारत और स्पेन जैसे कुछ देश इजरायल के पक्ष में खड़े हैं तो वहीं लेबनान, पाकिस्तान और ईरान जैसे देश फिलिस्तीन की आड़ में हमास को अपना समर्थन देने में लग गए हैं. इस बीच अब अलग-अलग देशों में इजरायल और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन भी होने लगे हैं. आइए जानते हैं कि किस देश में इजरायल तो किस देश में फिलिस्तीन के सपोर्ट में लोग सड़कों पर उतरे हैं.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में फिलिस्तीन समर्थक लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान ही वहां एक इजरायल समर्थक समूह पहुंच गया. दोनों के बीच झड़प जैसे हालात बन ही गए थे कि पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर दोनों को अलग-अलग कर दिया. इस दौरान जर्मनी और फ्रांस ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वह इस दुखद क्षण में इजरायली लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
ब्रिटेन: लंदन की डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रदर्शन
इजराइल के समर्थन में लंदन की डाउनिंग स्ट्रीट पर लोगों ने प्रदर्शन किया. बता दें कि डाउनिंग स्ट्रीट वह सड़क है, जिसके आसपास ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और उनके अधिकारियों के घर बने हैं. सोमवार को हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर लिखा था- 7 अक्टूबर 2023 इतिहास में वह दिन बन गया है, जब होलोकॉस्ट के बाद किसी नरसंहार में सबसे ज्यादा यहूदी मारे गए. प्रदर्शनकारी का कहना है कि यह संघर्ष जमीन के लिए नहीं बल्कि धार्मिक वर्चस्व के लिए है. बता दें कि इजरायल और हमास की जंग में 10 से ज्यादा ब्रिटिश नागरिकों के मारे जाने की भी आशंका है. लंदन में फिलिस्तीनियों के समर्थक भी इकट्ठा हुए. भीड़ ने नारे लगाए कि वह चुप नहीं रहेंगे.
बेल्जियम: इजरायली समर्थकों का बेल्जियम में प्रदर्शन
सैकड़ों इजरायली समर्थकों ने बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में इजरायली दूतावास के सामने एकत्रित होकर इजरायल के प्रति समर्थन जाहिर किया. बेल्जियम में यहूदी संगठनों की समन्वय समिति से जुड़े यवेस ओशिंस्की ने बताया कि प्रदर्शनकारी चाहते थे कि इजरायल को पता चले कि बेल्जियम में यहूदी समुदाय और गैर-यहूदी मित्र बिना शर्त इजरायल का समर्थन करते हैं.
ग्रीस: इजरायली दूतावास के बाहर प्रदर्शन
ग्रीस की राजधानी एथेंस में करीब 200 से ज्यादा फिलिस्तीनी समर्थकों ने इजरायली दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया. सभी प्रदर्शनकारी फिलिस्तीनी झंडे लहराते और फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाते नजर आ रहे थे. भीड़ में मौजूद लोग कह रहे थे कि वह फिलिस्तीन की अल अक्सा मस्जिद के लिए जान तक देने के लिए तैयार हैं.
स्पेन में सड़कों पर नारेबाजी
स्पेन की राजधानी मैड्रिड के सोल स्क्वायर में एकजुटता दिखाने के लिए सैकड़ों फिलिस्तीन समर्थकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी नारे लगा रहे थे कि यह युद्ध नहीं, बल्कि नरसंहार है. जिस समय फिलिस्तीन समर्थक मैड्रिड में प्रदर्शन कर रहे थे ठीक इसी समय मैड्रिड के स्थानीय प्रशासन ने अपने मुख्यालय में इजरायली झंडे के रंगों की रोशनी सजा दी.