scorecardresearch
 

कोरोना वायरस की वजह से साउथ अफ्रीका में भारतवंशी वायरोलॉजिस्ट की मौत

भारतीय मूल की गीता रामजी एक मशहूर वैक्सीन साइंटिस्ट और एचआईवी प्रिवेंशन रिसर्च की प्रमुख थीं. वो एक हफ्ते पहले ही लंदन से दक्षिण अफ्रीका लौटी थीं, लेकिन उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखे थे.

Advertisement
X
भारतवंशी गीता रामजी (Twitter Photo- @HIVpxresearch)
भारतवंशी गीता रामजी (Twitter Photo- @HIVpxresearch)

Advertisement

  • 2018 में गीता को मिला था आउटस्टैंडिंग फीमेल साइंटिस्ट अवॉर्ड
  • दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 43 हजार पार

दुनिया की मशहूर भारतवंशी वायरोलॉजिस्ट गीता रामजी की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है. वो कोरोना वायरस से जान गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीका में पहली भारतवंशी हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5 तक पहुंच गई है.

भारतीय मूल की गीता रामजी एक मशहूर वैक्सीन साइंटिस्ट और एचआईवी प्रिवेंशन रिसर्च की प्रमुख थीं. वो एक हफ्ते पहले ही लंदन से दक्षिण अफ्रीका लौटी थीं, लेकिन उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखे थे.

50 वर्षीय गीता रामजी क्लीनिकल ट्रायल्स यूनिट की प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटर के साथ ही डरबन स्थित साउथ अफ्रीकन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (SAMRC) के एचआईवी प्रिवेंशन रिसर्च यूनिट की डायरेक्टर थीं. SAMRC की अध्यक्ष और सीईओ ग्लेंडा ग्रे ने गीता रामजी के निधन पर दुख जताया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

ग्लेंडा ग्रे ने बयान जारी कर कहा, 'हमको यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि गीता रामजी की हॉस्पिटल में मौत हो गई है. उनकी मौत कोरोना वायरस से हुई है.'

गीता रामजी को साल 2018 में लिस्बन में यूरोपियन डेवलपमेंट क्लीनिकल ट्रायल्स पार्टनरशिप्स (EDCTP) ने आउटस्टैंडिंग फीमेल साइंटिस्ट अवॉर्ड से नवाजा था. उनको यह पुरस्कार एचआईवी और एड्स के क्षेत्र में काम करने के लिए दिया गया था. गीता रामजी ने भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी फार्मासिस्ट प्रवीण रामजी से शादी की थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. विश्वभर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 8 लाख 73 हजार 767 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 43 हजार 288 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा एक लाख 84 हजार 771 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement