scorecardresearch
 

बर्लुस्कोनी को 6 साल की सजा दिए जाने की मांग

इटली के वकीलों ने पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी को छह साल कारावास की सजा दिए जाने तथा उन पर प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने की अपील की है.

Advertisement
X
Silvio Berlusconi
Silvio Berlusconi

इटली के वकीलों ने मिलान के एक न्यायालय से नाबालिग लड़की के साथ यौन सम्बंध बनाने एवं पद का दुरुपयोग करने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी को छह साल कारावास की सजा दिए जाने तथा उन पर प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने की अपील की है.

Advertisement

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक अभियोजन पक्ष की वकील इलडा बोकैसिनी ने बर्लुस्कोनी को भ्रष्टाचार मामले में पांच साल तथा एक नाबालिग यौनकर्मी के साथ यौन संबंध बनाने के मामले में एक साल कारावास की सजा सुनाए जाने की मांग की है.

बोकैसिनी का दावा है कि फरवरी से मई 2010 के बीच मोरक्को निवासी करीमा-अल महरोह उर्फ रूबी मिलान स्थित बर्लुस्कोनी के निवास में 10 दिन पूरी रात रुकी थीं तथा उस दौरान उसकी उम्र 17 साल थी.

बोकैसिनी ने कहा, 'उन्हें पता था कि लड़की नाबालिग है. कई गवाहों को झूठ बोलने के लिए मजबूर किया गया है.' बर्लुस्कोनी पर रूबी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए पद का दुरुपयोग करने का भी आरोप है. इस मामले पर अगली सुनवाई तीन जून होगी तथा सजा 24 जून को सुनाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement