इटली के वकीलों ने मिलान के एक न्यायालय से नाबालिग लड़की के साथ यौन सम्बंध बनाने एवं पद का दुरुपयोग करने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी को छह साल कारावास की सजा दिए जाने तथा उन पर प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने की अपील की है.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक अभियोजन पक्ष की वकील इलडा बोकैसिनी ने बर्लुस्कोनी को भ्रष्टाचार मामले में पांच साल तथा एक नाबालिग यौनकर्मी के साथ यौन संबंध बनाने के मामले में एक साल कारावास की सजा सुनाए जाने की मांग की है.
बोकैसिनी का दावा है कि फरवरी से मई 2010 के बीच मोरक्को निवासी करीमा-अल महरोह उर्फ रूबी मिलान स्थित बर्लुस्कोनी के निवास में 10 दिन पूरी रात रुकी थीं तथा उस दौरान उसकी उम्र 17 साल थी.
बोकैसिनी ने कहा, 'उन्हें पता था कि लड़की नाबालिग है. कई गवाहों को झूठ बोलने के लिए मजबूर किया गया है.' बर्लुस्कोनी पर रूबी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए पद का दुरुपयोग करने का भी आरोप है. इस मामले पर अगली सुनवाई तीन जून होगी तथा सजा 24 जून को सुनाई जाएगी.