नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में जबरदस्त बवाल मचा है. देश-विदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों ने दिल्ली की जामिया मिल्लिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. पुलिस की कार्रवाई को विदेशी छात्रों ने अलोकतांत्रिक बताया है.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के बाहर भारतीयों ने विरोध प्रदर्शन किया. कोलंबिया के छात्रों ने भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने भारत में जामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई का विरोध किया.
ब्रिटेन में भी CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ लंदन में भी प्रदर्शन हुआ. इस दौरान सैकड़ों छात्र और विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे प्रवासी लोग शामिल हुए. वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ऑक्सफोर्ड में भी छात्रों ने भारत के नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. स्कूल ऑफ ओरियंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज के भारतीय समुदाय ने प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसे लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स समेत कई संस्थानों ने समर्थन किया.
बता दें कि भारत में नागरिकता कानून के विरोध में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ. इसकी वजह से संवेदनशील इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया और धारा 144 लगाई गई है.