वो सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी. सामने दंगा निरोधी दस्ते का एक पुलिसकर्मी खड़ा था. प्रदर्शनकारी लड़की ने विरोध जताने या फिर यूं कहें पुलिसवाले को मनाने के लिए उसके हेलमेट पर किस किया. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोगों ने उस तस्वीर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का प्रतीक बना दिया. पर पुलिस को लड़की का ये व्यवहार नागवार गुजरा, फिर क्या था 20 साल की उस लड़की के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हो गया.
द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक, ये वाक्या पिछले महीने का है जो इटली में हुआ. उत्तरी इटली में एक रेल लाइन प्रोजेक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इस दौरान 20 वर्षीय नीना डी शिफ्रे ने इटली के दंगा निरोधी दस्ते के पुलिसकर्मी सलवातोरे पिकियोन के हेलमेट पर किस कर दिया. ये तस्वीर सोशल मीडिया में आते ही वायरल हो गई. लोग इसे इटली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का प्रतीक बताने लगे.
हालांकि बाद में इटालियन पुलिस अफसरों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियन ने जानकारी दी कि उस लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. यूनियन के महासचिव फ्रेंको मैकारी ने बताया, 'लड़की के खिलाफ यौन उत्पीड़न और सरकारी अधिकारी के अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है. अगर किसी पुलिस अफसर ने उस लड़की को किस किया होता तो तीसरा विश्व युद्ध हो जाता.'
हालांकि बाद में इस मामले से जुड़ी एक और चौंकाने वाला बात भी सामने आई. नीना डी शिफ्रे ने उस अधिकारी को सिर्फ किस ही नहीं किया, बल्कि अपनी उंगली को मुंह में डालकर गंदे इशारे किए और पुलिस अधिकारी के मुंह को छुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, मामला साफ होने के बाद प्रदर्शनकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न और सरकारी अफसर के अपमान का केस दर्ज किया गया.