scorecardresearch
 

तीसरी शादी पर तोड़ी इमरान खान ने चुप्पी, बोले- बैंक तो नहीं लूटा

इमरान खान ने कहा है कि उन्होंने कोई बैंक तो नहीं लूट लिया है.

Advertisement
X
इमरान खान (फाइल फोटो)
इमरान खान (फाइल फोटो)

Advertisement

पाकिस्तान में क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने अपनी तीसरी शादी को लेकर हो रहे बवाल पर मुंह खोला है. इमरान खान ने पूछा है कि उन्होंने कोई बैंक तो नहीं लूट लिया है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान ने मंगलवार को इस मामले में एक के बाद एक ट्वीट किए. उन्होंने इस मामले में मच रहे बवाल का आरोप पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ पर लगाया है.

इमरान खान का कहना है कि तीन दिनों से मैं यही सोच रहा हूं कि क्या मैंने बैंक लूट लिया है या हवाला के जरिए देश का पैसा विदेशों में रख दिया है या देश के राज भारत को बेच दिए हैं? मैंने इनमें से कुछ नहीं किया है. लेकिन हां, इनसे भी बड़ा अपराध किया है- मैं शादी करना चाहता हूं.

Advertisement
इमरान खान ने कहा है कि मीडिया में उनके खिलाफ जो अभियान चल रहा है वह नवाज शरीफ और मीर शकील-उर-रहमान के इशारे पर चल रहा है. उन्होंने आगे कहा है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

इमरान खान ने कहा है कि उन्हें केवल अपने बच्चों और बुशरा बेगम के रूढ़िवादी परिवार की चिंता हो रही थी. इमरान ने कहा कि शरीफ और रहमान के अभियान में इन लोगों को भी निशाने पर लिया गया.

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, 'शरीफ और रहमान यह जान लें कि इस अभियान के बाद मैं इन दोनों के खिलाफ लड़ने के और मजबूत हो गया हूं.'

इमरान ने शरीफ के बारे में कहा, 'मैं शरीफ के परिवार के लोगों के बारे में 40 सालों से जानता हूं. मैं उनकी पर्सनल लाइफ के घिनौने राज भी जानता हूं. इसके बावजूद मैं उनके स्तर पर गिरकर इन राज को नहीं खोलूंगा.'

इमरान ने नवाज शरीफ के एक बयान के बाद ये ट्वीट किए. शरीफ ने मीडिया से कहा था कि इमरान को अपनी शादी की खबरें सामने आने के बाद भागना नहीं चाहिए. उनकी कथित पत्नी के बेचारे बच्चे मीडिया को सफाई दे रहे हैं.

Advertisement

शरीफ ने कहा था कि वह इमरान पर व्यक्तिगत हमला नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगर उन्होंने शादी की है तो उन्हें सामने आकर इसे स्वीकार करना चाहिए.

कुछ दिनों से इमरान खान की तीसरी शादी की अफवाहें उड़ने के बाद रविवार को उनकी पार्टी पीटीआई ने सफाई दी थी कि उन्होंने बुशरा मानेका से शादी नहीं की है, बस इसका प्रस्ताव दिया है. इसमें यह भी कहा गया था कि अभी बुशरा ने इमरान का शादी का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा है कि वह अपने बच्चों से सलाह लेने के बाद इस पर कोई फैसला लेंगी.

Advertisement
Advertisement