scorecardresearch
 

Pakistan: पाकिस्तान में महिला विधायक से छेड़खानी! विधानसभा में ही दुपट्टा खींचा गया

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के विधानसभा में एक पीटीआई विधायक से कथित छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस घटना पर अपना विरोध जताते हुए पीटीआई विधायक राबिया अजफर निजामी ने डिप्टी स्पीकर रेहाना लेघारी से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि दोषी पीपीपी के विधायक महिला विधायक से माफी मांगें.

Advertisement
X
पीटीआई विधायक राबिया अजफर निजामी (Photo- Rabia Azfar Nizami/YouTube)
पीटीआई विधायक राबिया अजफर निजामी (Photo- Rabia Azfar Nizami/YouTube)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में महिला विधायक के साथ छेड़खानी का मामला
  • पीटीआई विधायक का दुपट्टा कथित तौर पर पीपीपी के विधायक ने खींचा
  • पीटीआई नेताओं ने जताया विरोध

पाकिस्तान की संसद में सांसदों के बीच हाथापाई की घटनाएं कोई आश्चर्य की बात नहीं है. ऐसा ही एक मामला सोमवार को देखने के मिला जब इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के विधायकों के बीच हाथापाई हो गई. लेकिन इस हाथापाई ने उस वक्त बदसूरत मोड़ ले लिया जब पीपीपी के एक विधायक ने कथित तौर पर पीटीआई की महिला विधायक दुआ भुट्टो का दुपट्टा छीन लिया.

Advertisement

ये घटना सिंध राज्य के विधानसभा में हुई. इस घटना पर आपत्ति जताते हुए पीटीआई की नेता राबिया अजफर निजामी ने सिंध विधानसभा की डिप्टी स्पीकर रेहाना लेघारी से कहा कि पीपीपी के विधायक अपने कृत्य के लिए पीटीआई की विधायक से माफी मांगें. उन्होंने लेघारी से कहा कि इस घटना पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे महिला विधायकों को निराशा हुई है.

राबिया ने डिप्टी स्पीकर से कहा, 'मान था आपके ऊपर हमें, आपसे मान टूटा है. इस एसेंबली के अंदर एक महिला का दुपट्टा खींचा गया. हम आपके पास आए....आज सातवां दिन है. हमने इंतजार किया कि आपकी रिपोर्ट आ जाएगी. इससे ज्यादा नहीं मांगा था हमने...हमने कहा था कोई कमिटी नहीं चाहिए, कोई जांच नहीं चाहिए. पीपीपी विधायक को बस आप ये बोलते कि वो खड़े होकर विधानसभा में माफी मांगें. लेकिन आपने नहीं किया.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'आपने अपना कमिटमेंट पूरा नहीं किया. मुझे किसी और से गिला नहीं...आप खुद एक औरत हैं..आप जिस कुर्सी पर बैठी हैं, उससे मान था हमारा, हमारा मान टूटा है.'

डिप्टी स्पीकर ने राबिया को समझाने की कोशिश की कि अभी भी बहुत देर नहीं हुई है और उन्हें निराश नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मेरे पास रिपोर्ट आ जाए और उसके बाद अगर दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती...फिर आप निराश होइएगा. ऐसा मत कहिए. अभी रिपोर्ट आनी बाकी है.'

डिप्टी स्पीकर की बातों से पीटीआई विधायक जरा भी संतुष्ट नहीं हुईं और उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि जांच हो या न हो, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, सभा में उनका मान टूटा है. 

दो दिनों पहले सिंध की विधानसभा को संबोधित करते हुए दुआ भुट्टो, जो विपक्ष के नेता हलीम आदिल शेख की पत्नी भी हैं, ने पीपीपी सांसदों पर एक दिन पहले उनके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.

उन्होंने कहा था, 'मेरा दुपट्टा उतार दिया गया. जो अपनी मां या बहनों का सम्मान नहीं करते, वे ही ऐसा कर सकते हैं.' 

Advertisement
Advertisement