दुनियाभर में पत्रकारिता का सबसे सम्मानित पुरस्कार पुलित्जर अवॉर्ड की घोषणा कोलंबिया यूनिवर्सिटी में हुई. 'द न्यू यॉर्क टाइम्स' अखबार और 'द न्यू यॉर्कर' मैगजीन ने सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता का पुलित्जर पुरस्कार जीता है. वहीं इस बार दो भारतीयों को भी यह पुरस्कार मिला है.
वहीं खोजी पत्रकारिता के लिए वॉशिंगटन पोस्ट को दिया गया. 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रूस द्वारा दखलअंदाजी की रिपोर्टिंग के लिए उसे यह पुरस्कार दिया गया.
वहीं इतिहास में पहली बार किसी रैप कलाकार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है.अमेरिकी रैपर और गीतकार केंड्रिक लैमर ने अपनी एल्बम 'डैम' के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता है. वेबसाइट सीएनएन डॉट कॉम के मुताबिक, सोमवार को पुरस्कार समारोह के दौरान लैमर की एल्बम ने यह पुरस्कार जीता. पहली बार गैर शास्त्रीय और जैज से इतर रैप क्षेत्र में किसी कलाकार ने यह पुरस्कार जीता है. 'डैम' लैमर की चौथी स्टूडियो एल्बम है, जो अप्रैल 2017 में रिलीज हुई थी. लैमर (30) ने इस एल्बम के लिए जनवरी में पांच ग्रैमी पुरस्कार जीते थे.
पत्रकारिता का सर्वोच्च सम्मान पुलित्जर पुरस्कार हासिल करने वालों में 2 भारतीयों के नाम भी हैं. नई दिल्ली के दानिश सिद्दीकी और मुंबई के अदनान अबिदी को उनके फोटोज के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. उन्हें फीचर फोटोग्राफी की श्रेणी में यह पुरस्कार मिला है.
यह रहे पुरस्कार विजेता...
लोकसेवा: 'द न्यू यॉर्क टाइम्स और 'द न्यू यॉर्कर' हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न मामलों की रिपोर्टिंग के लिए
ब्रेकिंग न्यूज: द प्रेस डेमोक्रेट
एक्सप्लेनेटरी रिपोर्टिंग: द एरिजोना रिपब्लिक, यूएसए टुडे नेटवर्क
लोकल रिपोर्टिंग: द सिनसिनाटी एनक्वॉरर
नेशनल रिपोर्टिंग: द वॉशिंगटन पोस्ट और द न्यू यॉर्क टाइम्स
इंटरनेशनल रिपोर्टिंग: क्लेयर बाल्दवीन, एंड्रु आरसी मार्शल, मैनुअल मोगेटो, रॉयटर्स
फीचर लेखन: रेचल कादजी घानसाह, जीक्यू मैग्जीन
कमेंट्री: जॉन आर्कीबाल्ड, एलाबामा मीडिया ग्रुप
क्रिटिसिज्म: जैरी साल्ट्ज, द न्यू यॉर्कर
संपादकीय लेखन: एंडी डोमिनिक, दे मोइनस रेजिस्टर
संपादकीय कार्टून: जेक हालपर्न, माइकल सलोन, न्यू यॉर्क टाइम्स
ब्रेकिंग न्यूज फोटोग्राफी: रयान कैली, द डेली प्रोग्रेस
फीचर फोटोग्राफी: राइटर्स फोटोग्राफी स्टाफ