scorecardresearch
 

अमेरिका: प्लेन में सीट के झगड़े पर 20 साल की सजा

हवाई सफर के दौरान 'लेगरूम वार्स' आम बात है. लेकिन अमेरिका में इसके लिए 20 साल तक की सजा हो सकती है. 60 साल के एक बुजुर्ग के केस में ऐसा ही होने जा रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हवाई सफर के दौरान 'लेगरूम वार्स' आम बात है. लेकिन अमेरिका में इसके लिए 20 साल तक की सजा हो सकती है. 60 साल के एक बुजुर्ग के केस में ऐसा ही होने जा रहा है.

Advertisement

नशे में धुत बिना टिकट फ्लाइट पकड़ने पहुंची सुपरमॉडल केट मॉस

हैती के रहने वाले एडमॉन्ड अलेक्जेंड्रे को मियामी से पेरिस की हवाई यात्रा में बवाल करना महंगा पड़ गया. दरअसल, उनके आगे की सीट पर बैठे शख्स ने अपनी सीट पीछे की. इससे अलेक्जेंड्रे को पांव रखने में तकलीफ होने लगी. उन्होंने इसकी शिकायत करने के बजाय हंगामा करना ज्यादा उचित समझा. लिहाजा, उन्होंने सह यात्री से लेकर क्रू मेंबर को जमकर लताड़ने की कोशिश की. मामला इतना बिगड़ गया कि फ्लाइट को बीच रास्ते बॉस्टन में ही उतारना पड़ा.

फ्लाइट में नशेड़ी पैसेंजर के हाथ-पैर बांधे

बवाल करने और प्लेन यात्रा में बाधा पहुंचाने के आरोप में अलेक्जेंड्रे को एयर मार्शल ने गिरफ्तार कर लिया. मामला 27 अगस्त का है. गुरुवार को कोर्ट में उनपर आरोप तय हो चुके हैं. कानून के जानकारों के अनुसार अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे 20 साल तक के लिए जेल की रोटी खानी पड़ सकती है.

Advertisement
Advertisement