scorecardresearch
 

US: कैलिफोर्निया किडनैपिंग मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, हिरासत में एक संदिग्ध

कैलिफोर्निया में जिस परिवार का अपहरण किया गया है वो पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है. इससे पहले फायर अधिकारी ने बताया था कि एक जला हुआ ट्रक बरामद किया गया था, जो कि पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ.

Advertisement
X
अमेरिका में किडनैप हुई पंजाबी फैमिली
अमेरिका में किडनैप हुई पंजाबी फैमिली

अमेरिका के कैलिफोर्निया में 4 सदस्यीय सिख परिवार के अपहरण के मामले में एक 48 वर्षीय शख्स को हिरासत में लिया गया है. शख्स ने खुद को मारने की कोशिश की और अब उसकी हालत गंभीर है. अधिकारियों ने कहा कि हालांकि किडनैप किए गए लोग अभी भी लापता हैं.  

Advertisement

कैलिफोर्निया में जिस परिवार का अपहरण किया गया है वो पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव का रहने वाला है. बदमाशों ने जिनका अपहण किया है उनमें 36 साल के जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर (27), उनकी आठ महीने की बेटी अरूही धेरी और 39 साल के एक शख्स अमनदीप सिंह शामिल हैं.  

एक रिपोर्ट के अनुसार, जासूसों को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि मर्स्ड काउंटी के एटवाटर में एक एटीएम में पीड़ित के बैंक कार्ड का इस्तेमाल किया गया था. इससे पहले कैलिफोर्निया के फायर अधिकारियों ने बीते सोमवार को मेरेड के बाहर एक ग्रामीण इलाके में अमनदीप सिंह का आग लगा हुआ ट्रक बरामद किया. अधिकारियों ने बताया कि ऐसे सबूत हैं कि किडनैपर्स ने आग लगाकर सबूत खत्म करने का प्रयास किया.  

शेरिफ कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि हम सुरागों का पता लगा रहे हैं और परिवार को खोजने के लिए पूरी लगन से जुटे हैं. हम किसी भी जानकारी के लिए जनता से मदद मांगते रहेंगे, जो परिवार के ठिकानों का पता लगाने में हमारी मदद कर सकती है. 

Advertisement

संदिग्ध की फोटो की थी जारी

फॉक्स न्यूज के मुताबिक, अधिकारियों ने एक संभावित संदिग्ध की फोटो जारी की, जिसमें काली स्लीव्स के साथ एक ग्रे स्वेटशर्ट और एक काला हुड, एक नीला सर्जिकल मास्क, गहरे रंग की पैंट और गहरे रंग के जूते और मोज़े पहने हुए थे. पुलिस ने संदिग्ध को हथियारबंद और खतरनाक बताया है. इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा कि इस किडनैपिंग की जगह के बारे में बताया कि खुदरा विक्रेताओं और रेस्तरां के पास एक रास्ते से वारदात को अंजाम दिया गया है. शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को अपने बयान में कहा था कि हम जनता से संदिग्ध या पीड़ित के पास जाने को नहीं कह रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि लोग संदिग्ध या पीड़ितों से संपर्क न करें और अगर वो दिखाई दें तो 911 पर कॉल करें.  

हाईवे से किया गया अपहरण 

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि चारों लोगों को दक्षिण हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से जबरदस्ती अगवा किया गया है. अधिकारियों ने किसी भी संदिग्ध का नाम नहीं लिया है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार का अमेरिका में खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनेस है. कैलिफोर्निया में जिस परिवार का अपहरण किया गया है वो पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव का रहने वाला है.  

Advertisement

2019 में भारतीय मूल के नागरिक का हुआ था अपहरण 

बता दें कि साल 2019 में भारतीय मूल के एक टेक्नीशियन तुषार अत्रे अपनी प्रेमिका की कार में मृत पाए गए थे. अमेरिका में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के मालिक ने उनका कैलिफोर्निया में उन्हीं के घर से अपहरण कर लिया था. अपहरण से कुछ ही घंटों के भीतर उनका शव बरामद किया गया था.  

 

Advertisement
Advertisement