पंजाबी अभिनेता अमन धालीवाल पर अमेरिका में चाकू से हमला हुआ है. इस हमले में धालीवाल गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. खबर के मुताबिक, 'एक कुडी पंजाब दी' के अभिनेता धालीवाल पर यह हमला उस समय हुआ जब वह जिम में कसरत कर रहे थे. हमले की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैप्चर हो गई. हमले का एक वीडियो भी अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. धालीवाल की एक फोटो सामने आई है जिसमें उनके हाथों और शरीर पर पट्टियां लगी हुई नजर आ रही है. हमले की यह घटना सुबह करीब 9:20 बजे हुई, पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
अमन धालीवाल कौन है?
अमन धालीवाल एक भारतीय अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से पंजाबी सिनेमा में काम करते हैं. वह पंजाबी फिल्मों जैसे 'इक कुड़ी पंजाब दी', 'अज दे रांझे' और फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अमन पंजाबी फिल्मों के अलावा जोधा अकबर और बिग ब्रदर जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा अमन धालीवाल इश्क का रंग सफ़ेद, पोरस और विघ्नहर्ता गणेश जैसे टीवी सीरियलों में भी काम कर चुके हैं.
पंजाब के मनसा से रखते हैं ताल्लुक
जिन लोगों को अमन धालीवाल के बारे में जानकारी नहीं हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि अमन मिठू सिंहऔर गुरतेज कौर धालीवाल के बेटे हैं. उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती दिन मनसा, पंजाब में बिताए. अमेरिका में हुए इस हमले के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह अभी बोल पाने में असमर्थ हैं इसलिए वो किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं.मैं जल्द ही सबसे बात करूंगा, फिलहाल पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं.
अमन धालीवाल की शैक्षिक योग्यता
अमन धालीवाल मेडिकल में पढ़ाई की है. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक मेडिकल कॉलेज से रेडियोलॉजी में स्नातक और अस्पताल प्रशासन में स्नातकोत्तर किया है.