रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पनामा पेपर लीक को लेकर अमेरिका पर निशाना साधा है. पुतिन ने कहा कि पनामा पेपर्स रूस को कमजोर करने के लिए अमेरिकी षड्यंत्र का हिस्सा है. उन्होंने विदेशों में कोई भी खाता होने से इनकार किया.
पुतिन ने अपने संगीतकार मित्र, जिनपर विदेश में कंपनी चलाने का आरोप है, का बचाव करते हुए उन्हें परमार्थ कार्य करने वाला ऐसा व्यक्ति बताया जो रूस के सरकारी संग्रह के लिए दुर्लभ वाद्य यंत्र खरीदता है. पुतिन ने कहा कि पश्चिमी मीडिया ने विदेशी व्यावसाय में उनका नाम होने का दावा किया, जबकि पनामा पेपर्स लीक के किसी भी दस्तावेज में उनका नाम कहीं नहीं है.
पुतिन ने इन आरोपों को अमेरिका द्वारा रूस की सरकार को कमजोर करने के लक्ष्य से देश के खिलाफ चलाया जा रहा फर्जी सूचना अभियान करार दिया. पुतिन ने कहा कि अमेरिका रूस को अंदरूनी तौर पर अस्थिर करना चाहता है ताकि हमें और नरम कर सके. वॉशिंगटन स्थित ‘इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट’ ने कहा है कि उसे जो दस्तावेज मिले हैं, वह संकेत करते हैं कि संगीतकार सेरगी रोल्डुगिन पुतिन के वफादारों और संभवत: स्वयं राष्ट्रपति के लिए मुखौटे के रूप में काम कर रहे थे.
इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट का कहना है कि दस्तावेज दिखाते हैं कि कैसे एक जटिल विदेशी वित्तीय सौदे के माध्यम से दो अरब डॉलर रूसी राष्ट्रपति से जुड़े लोगों तक पहुंचा है. इसके जवाब में पुतिन ने कहा कि रोल्डुगिन, जो पुराने मित्र हैं, ने कुछ गलत नहीं किया. उन्हें रोल्डुगिन पर गर्व है, जिसने अपना व्यक्तिगत धन सांस्कृतिक परियोजनाओं पर खर्च कर दिया है. पुतिन ने दलील दी कि अमेरिका में मास्को को कमजोर करने के लिहाज से रूसी प्रशासन में भ्रष्टाचार की बात फैलायी है, क्योंकि रूस की बढ़ती आर्थिक और सैन्य शक्ति से अमेरिका चिंतित है.