रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा से शुक्रवार को फोन पर यूक्रेन के मौजूदा हालात, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के तेज और खतरनाक तरीके से आगे बढ़ने और ईरान परमाणु वार्ता समेत कई मसलों पर बात की.
भारी हथियार तैनात करेगा अमेरिका
व्हाइट हाउस ने बताया कि ओबामा और पुतिन ने इस्लामिक स्टेट को बढ़ने से रोकने की जरूरत और यूक्रेन में मौजूदा हालात पर चर्चा की. उन्होंने सीरिया समेत मध्य पूर्व के घटनाक्रम और ईरान परमाणु वार्ताओं समेत कई मामलों पर बातचीत की. अमेरिका ने कहा है कि वह मध्य और पूर्वी यूरोप में पहली बार भारी हथियार तैनात करेगा.
नाटो बढ़ाएगा सैन्य मौजूदगी
नाटो ने भी वादा किया है कि वह पूर्वी यूरोप में अपनी सैन्य मौजूदगी को बढ़ाएगा. व्हाइट हाउस ने बताया कि ओबामा ने यूक्रेन की जमीन से सभी रूसी सैन्य बलों और उपकरणों को हटाने के साथ मिंस्क समझौते के तहत रूस द्वारा सभी प्रतिबद्धताएं पूरी किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया.
पी 5 प्लस 1 की एकता बरकरार रखने की जरूरत
व्हाइट हाउस के अनुसार नेताओं ने सीरिया में खतरनाक होते हालात पर चर्चा की और ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए जारी वार्ता में पी 5 प्लस 1 (अमेरिका, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और जर्मनी) की एकता को बरकरार रखने की जरूरत पर बल दिया.
- इनपुट भाषा